चाईबासा : टोंटो थानांतर्गत पुरानापाणि गांव के गितिलसाई टोला में गुरुवार को पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं मृतका के पति जोंगो सुंडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार पति से झगड़ा के बाद पत्नी तुलसी सुंडी (30) ने जहर खा लिया.
मृतका के जेठानी चांदो सुंडी ने बताया कि उसका देवर जोंगो सुंडी नशे में तुलसी से मारपीट करता था. मृतका की दो बेटी और एक बेटा है. गुवा थानांतर्गत बेड़ा राइका निवासी मृतका का भाई विपिन सिरका ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब सात बजे फोन से जानकारी दी कि दीदी तुलसी सुंडी की जहर खाने से मौत हो गयी है. इसके बाद उसकी मां और बड़ा भाई सुखराम सिरका बहन के घर पुरानापाणि पहुंचे. यहां बहन को खटिया पर मृत पाया. उन्होंने बताया कि उसका जीजा जोंगा सुंडी का एक साल से किसी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह दूसरी शादी की तैयारी में थे. इसकी भनक उसकी दीदी को हुई. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने लगा. टोंटो थाना में मृतका के भाई सुखराम सिरका के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
इंजीनियरिंग का छात्र सीढ़ी से फिसला, घायल
चाईबासा. झींकपानी के केलेंडे स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र रवि मंडल सीढ़ियों से गिर कर घायल हो गया. शुक्रवार के दिन ढाई बजे कॉलेज के पास सीढ़ी से फिसल कर गिर गया. इससे उसके बायें पैर में चोट लगी है. साथियों की मदद से सदर अस्पताल में उसे इलाज के लिए लाया गया.