चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल ने चार घंटें में रेलवे फाटक पर एक अंडरपास बनाने का रिकॉर्ड बनाया. रविवार को राजखरसावां-पंड्राशाली सिंगल लाइन के बीच आसनतलिया गेट (किमी संख्या 294-02) पर लो हाइट सब-वे (एलएचएस) बनाया गया. रेलवे के इंजीनियरों ने सुबह 11 बजे काम शुरु किया और इसे दोपहर तीन बजे पूरा कर लिया.
इस अंडर पास को बनाने में सौ से अधिक मजदूर लगाये गये. अंडर पास को बनाने के लिये क्रेन, जेसीबी और पोकलेन मशीन व ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया गया. पूर्व नियोजित व निर्धारित होने के कारण समय रहते हुये भी कम समय में काम पूरा कर लिया गया. रेलवे अभियंताओं के मुताबिक सबसे पहले निर्धारित जगह पर पटरी को उठाया गया. वहां की मिट्टी काटी गयी और सीमेंट का ढांचा लगाने की पूरी प्रक्रिया चार घंटें में पूरी कर ली गयी. . इस दौरान राजखरसावां और पंड्राशाली के बीच सभी गाड़ियों को थर्ड लाइन से आवागमन कराया गया. इससे मेगा ब्लॉक में रेल यातायात प्रभावित नहीं हुयी. आसनतलिया गेट पर अंडरपास के बन जाने से आसपास के हजारों लोगों को फायदा होगा.