काउंटर पर गाउन वितरण करते पदाधिकारी.
Advertisement
दूसरे दिन 850 गाउन वितरण
काउंटर पर गाउन वितरण करते पदाधिकारी. चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह के लिये रविवार को अंतिम दिन लगभग 850 गाउन का वितरण किया गया. जबकि शनिवार को लगभग 750 विद्यार्थियों ने गाउन प्राप्त किया था. इस तरह दो दिन में 1600 विद्यार्थियों के बीच गाउन का वितरण किया गया है. गाउन लेने […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह के लिये रविवार को अंतिम दिन लगभग 850 गाउन का वितरण किया गया. जबकि शनिवार को लगभग 750 विद्यार्थियों ने गाउन प्राप्त किया था. इस तरह दो दिन में 1600 विद्यार्थियों के बीच गाउन का वितरण किया गया है. गाउन लेने के लिये सभी डिग्रीधारी विद्यार्थी नहीं पहुंचे. हालांकि देर शाम तक टाटा कॉलेज के न्यू साइंस बिल्डिंग में गाउन का वितरण गया. जो विद्यार्थियों गाउन नहीं ले सके हैं, वे सुबह समारोह आरंभ होने से पहले गाउन ले सकते हैं. कोल्हान विवि प्रशासन की ओर से गाउन वितरण के लिये कुल छह काउंटर बनाये गये हैं. बांग्ला विभागाध्यक्ष सह गाउन इंचार्ज डॉ तपन कुमार खांड़ा की निगरानी में गाउन का वितरण किया गया.
आज लौटा सकते हैं गाउन : डिग्रीधारी विद्यार्थी सोमवार को डिग्री प्राप्त करने के पश्चात गाउन लौटा सकते हैं. अन्यथा 29 नवंबर को काउंटर पर गाउन वापस कर सकते हैं. गाउन लौटाने पर उनसे सिक्यूरिटी मनी के तौर पर जमा लिये गये एक हजार रुपये लौटा दिये जायेंगे. विद्यार्थियों को गाउन लौटाने के दौरान पास दिखाना होगा.
गाउन का पूरा सेट जमा करना अनिवार्य : परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि ने कहा कि विद्यार्थी गाउन को संभाल कर रखें. गाउन का एक भी हिस्सा खो जाने पर सिक्यूरिटी मनी (एक हजार रुपये) नहीं लौटायी जायेगी. जमा करने के दौरान उनको पूरा सेट लेकर आना है. उन्होंने कहा कि प्रथम दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों द्वारा पूरा सेट जमा नहीं किया गया था. इसके कारण विवि को पैसा जमा देना पड़ा था.
कोल्हान विश्वविद्यालय : आज डिग्री लेने के बाद विद्यार्थी जमा कर सकेंगे गाउन
अंतिम दिन देर शाम तक बांटा गाउन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement