21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से बंटेगा गाउन, एक नंबर काउंटर पर सबसे अधिक डिग्रीधारी

भीड़ से निजात के लिये अलग-अलग विषय के लिए छह काउंटर तैयार चाईबासा : कोल्हान विवि के द्वितीय दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने वाले डिग्रीधारियों के बीच शनिवार से गाउन का वितरण आरंभ होगा. डिग्रीधारी (विद्यार्थी) सुबह 10:00 बजे से गाउन प्राप्त कर सकते है. शाम 4:00 बजे तक वितरण किया जाना है. रविवार को […]

भीड़ से निजात के लिये अलग-अलग विषय के लिए छह काउंटर तैयार
चाईबासा : कोल्हान विवि के द्वितीय दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने वाले डिग्रीधारियों के बीच शनिवार से गाउन का वितरण आरंभ होगा. डिग्रीधारी (विद्यार्थी) सुबह 10:00 बजे से गाउन प्राप्त कर सकते है. शाम 4:00 बजे तक वितरण किया जाना है. रविवार को भी विवि की ओर से गाउन उपलब्ध कराया जायेगा. उस दिन भी सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक ही गाउन दिया जायेगा.
गाउन प्राप्त करने के लिये विद्यार्थी को अपने साथ विवि की बेवसाइट से डाउनलोड किया हुआ भरा हुआ आवेदन, एक हजार रुपये सिक्यूरिटी मनी, संबंधित सत्र का आइ कार्ड अथवा एडमिट कार्ड साथ लाना होगा. डिग्रीधारी विद्यार्थियों की सुविधा के लिये छह काउंटर टाटा कॉलेज के न्यू साइंस बिल्डिंग में तैयार किये गये हैं. सभी काउंटर में अलग- अलग विषय के डिग्रीधारी को गाउन दिया जायेगा. काउंटर नंबर वन में सबसे अधिक 345 डिग्रीधारी के बीच गाउन बांटा जायेगा. वहीं काउंटर नंबर दो में 326, काउंटर नंबर तीन में 301, काउंटर नंबर चार में 299, काउंटर नंबर पांच में 296 और काउंटर नंबर छह में कुल 282 विद्यार्थियों के बीच गाउन का वितरण किया जायेगा. हालंकि वैसे विद्यार्थी, जिनका नाम सूची में नहीं है, उनका भी नाम जोड़ा जायेगा. उस स्थिति में जिस विषय के विद्यार्थी होंगे उस विषय से संबंधित कांउटर से उन्हें गाउन दिया जायेगा.
सभी डिग्रीधारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सुबह 10:00 बजे काउंटर पर पहुंचें. मांगे गये कागजात के साथ सभी विद्यार्थी को पहुंचना है. बिना सिक्यूरिटी मनी व आइकार्ड अथवा आवेदन के गाउन नहीं मिलेगा. विद्यार्थी द्वारा गाउन लौटाने पर सिक्यूरिटी मनी वापस कर दी जायेगी.
डॉ तपन खांड़ा, गाउन वितरण इंचार्ज सह बांग्ला विभागाध्यक्ष, कोल्हान विश्वविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें