Advertisement
पहले साइंस टॉपर को डिग्री, 64 को गोल्ड मेडल
2013 में केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के छात्र अमितेश व 2014 में ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा प्रिया सिंह बेस्ट ग्रेजुएट प्रो पीएच गुप्ता मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित होंगे दो विद्यार्थी चाईबासा/ जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में सर्वप्रथम साइंस के गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मानित किया जायेगा. उसके बाद कॉमर्स, मानवीकी, सोशल साइंस तथा […]
2013 में केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के छात्र अमितेश व 2014 में ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा प्रिया सिंह बेस्ट ग्रेजुएट
प्रो पीएच गुप्ता मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित होंगे दो विद्यार्थी
चाईबासा/ जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में सर्वप्रथम साइंस के गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मानित किया जायेगा. उसके बाद कॉमर्स, मानवीकी, सोशल साइंस तथा मेडिसिन के विद्यार्थी सम्मानित होंगे.
2013 वर्ष में मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के अमितेश कुमार को बेस्ट ग्रेजुएट इन यूजी एक्जाम अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा.
अमितेश कुमार वोकेशनल कोर्स, एन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट के छात्र रहे हैं. उन्होंने विवि में सबसे अधिक अंक 87 प्रतिशत अंक हासिल कर 2013 में रिकाॅर्ड बनाया. जबकि 2014 में ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा प्रिया सिंह कंप्यूटर एप्लीकेशन में 88 प्रतिशत अंक हासिल कर 2014 का टॉपर रहीं. प्रिया सिंह को भी बेस्ट ग्रेजुएट इन यूजी एक्जाम अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. आगामी 28 नवंबर को विवि के द्वितीय दीक्षांत समारोह में दो सत्र के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. 2013 व 2014 वर्ष में पासआउट विद्यार्थियों को डिग्री दी जानी है. दीक्षांत समारोह में कुल 64 टॉपर विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानति किया जायेगा. इसमें 2013 के 32 तथा 2014 के 32 टॉपर शामिल हैं. टॉपर समेत कुल 1869 विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की जायेगी.
प्रो पीएस गुप्ता मेमो अवार्ड से सम्मानित होंगे दो विद्यार्थी
द्वितीय दीक्षांत समारोह में प्रो पीएस गुप्ता मेमोरियल अवार्ड से दो विद्यार्थी को सम्मानित किया जायेगा. इसमें यूजी के बेस्ट स्टूडेंट ऑफ जियोलॉजी तथा बेस्ट साइंस स्टूडेंट को सम्मानित किया जायेगा. दोनों सत्र के विद्यार्थियों को इसमें शामिल किया गया है. प्रो पीएस गुप्ता मेमोरियल अवार्ड से कुल चार विद्यार्थी को सम्मानित किया जायेगा. उक्त अवार्ड प्रो पीएस गुप्ता परिवार की ओर से प्रदान किया जाता है.
डिग्रीधारी विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट तैयार करने का कार्य पूरा हो चुका है. सूची में नाम वाले डिग्रीधारी को दीक्षांत समारोह के दिन ही सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. परीक्षा विभाग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. समारोह के दिन विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
डॉ पीके पाणि, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विवि
द्वितीय दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक होगा. समारोह के आयोजन की भव्य तैयारी की गयी है. विद्यार्थियों को असली सोना का मेडल देना गर्व की बात है. समारोह की तैयारी में िवश्वविद्यालय के सभी लोग लगे हुए हैं.
-राजेश शुक्ल, िसंडिकेट सदस्य, केयू
सुबह 9 बजे तक दीक्षांत मंडप पहुंचेंगे डिग्रीधारी
विवि प्रशासन ने दीक्षांत समारोह के दिन सभी डिग्रीधारियों को सुबह 9:00 बजे तक दीक्षांत मंडल (पंडाल) में पहुंच जाने का निर्देश है. साथ ही कहा गया है कि सभी विद्यार्थी अपने-अपने पास लेकर ही समारोह में पहुंचे. सीट नंबर के अनुसार ही विद्यार्थी पंडाल में बैठें.
परीक्षा विभाग में देर रात तक चल रहा कार्य
परीक्षा विभाग में देर रात रात पदाधिकारी व कर्मचारी कार्य करने में जुटा है. वैसे विद्यार्थियों का डिग्री सर्टिफिकेट में तुरंत जारी किया जा रहा जिनका नाम दीक्षांत समारोह के सूची से गायब है. शुक्रवार को 11 बजे तक पदाधिकारी परीक्षा विभाग में रुक कर डिग्रीधारियों की सर्टिफिकेट तैयार करने में लगे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement