9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीक्षांत समारोह के लिए कल से बंटेगा गाउन

जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होनेवाले डिग्रीधारी विद्यार्थियों को शनिवार की सुबह 10:00 बजे से गाउन उपलब्ध कराया जायेगा. विद्यार्थी निर्धारित समय पर पहुंचकर गाउन ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक हजार सिक्यूरिटी मनी, आवेदन व आइकार्ड अथवा एडमिट कार्ड के साथ ही काउंटर पर पहुंचने का निर्देश दिया […]

जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होनेवाले डिग्रीधारी विद्यार्थियों को शनिवार की सुबह 10:00 बजे से गाउन उपलब्ध कराया जायेगा. विद्यार्थी निर्धारित समय पर पहुंचकर गाउन ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक हजार सिक्यूरिटी मनी, आवेदन व आइकार्ड अथवा एडमिट कार्ड के साथ ही काउंटर पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. रविवार को भी निर्धारित समय पर गाउन उपलब्ध कराया जायेगा. टाटा कॉलेज के न्यू साइंस बिल्डिंग लैब में गाउन वितरण केंद्र बनाया गया है. इसके लिए वहां छह काउंटर भी बनाये गये हैं, ताकि विद्यार्थियों को गाउन प्राप्त करने में परेशानी का सामना न करना पड़े व निर्धारित समय-सीमा के अंदर गाउन का वितरण किया जा सके.

112 छात्र प्रतिनिधियों के लिए आइकार्ड तैयार. कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिये छात्र प्रतिनिधियों को भी पहचान पत्र से साथ ही उपस्थित रहना होगा. विवि प्रशासन ने कुल 112 आइकार्ड तैयार किया है. प्रत्येक कॉलेज के छात्र प्रतिनिधियों को आइकार्ड दिया जाना है. विवि छात्र संघ सचिव शैलेंद्र गागराई को सभी आइकार्ड सौंपा गया है. छात्र प्रतिनिधि उनसे संपर्क कर अपना आइ कार्ड हासिल कर सकते हैं. जो छात्र प्रतिनिधि आइकार्ड के लिये फोटो जमा नहीं किये हैं, वे अपनी फोटो जमाकर आइकार्ड प्राप्त कर सकते हैं. डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय ने बताया कि दीक्षांत समारोह में छात्र प्रतिनिधि अपना आइकार्ड लगाकर ही शामिल होंगे. उन्होंने सभी छात्र प्रतिनिधियों को निर्देश दिया है कि समारोह को सफल बनाने में विवि के साथ रहें. समारोह के दौरान अनुशासन बनाये रखना उनकी जिम्मेदारी है.
निर्धारित समय पर सभी को पहुंचने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें