चक्रधरपुर : दपू रेलवे के उपमुख्य परिचालन प्रबंधक (आयरन/ स्टील) मनोज कुमार को बेहतर सुझाव के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया गया. श्री कुमार ने लौह अयस्क लदान पूर्व होने वाले सभी तरह की जांच को केंद्रीयकृत कर 10 हजार करोड़ रुपये की बचत करने का महत्वपूर्ण सुझाव दिया था. इस सुझाव की पूरे भारतीय रेल में सराहना हुयी.
तत्कालीन चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक सह साउथ सेंट्रल रेलवे के जीएम रवींद्र गुप्ता को गुड्स शेड उपयोग के बेहतर सुझाव पर सम्मानित करते हुए बेस्ट टीम का अवार्ड दिया गया. इसके अलावे नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, इस्ट कोस्ट रेलवे, नर्दन रेलवे के एक-एक रेलकर्मी को बेहतर सुझाव पर सम्मानित किये गया.