टेपासाई संत जोंस विद्यालय में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन
Advertisement
स्मार्ट सिटी की जरूरत व आदर्श गांव की महत्ता से ग्रामीण रू-ब-रू
टेपासाई संत जोंस विद्यालय में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन सोनुवा : गोइलकेरा प्रखंड के टेपासाई स्थित संत जोंस विद्यालय में गुरुवार को विज्ञान व कला प्रदर्शनी आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का शुभारंभ गोइलकेरा बीडीओ हरि उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके उपरांत बीडीओ समेत अन्य अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडलों […]
सोनुवा : गोइलकेरा प्रखंड के टेपासाई स्थित संत जोंस विद्यालय में गुरुवार को विज्ञान व कला प्रदर्शनी आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का शुभारंभ गोइलकेरा बीडीओ हरि उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके उपरांत बीडीओ समेत अन्य अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडलों का अवलोकन किया. साथ ही उनकी सराहना भी की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री उरांव ने कहा कि बच्चों कई प्रतिभाएं होती हैं, जरूरत है तो सिर्फ उन्हें पहचान की. उन्होंने बच्चों की अंदर छिपा प्रतिभा को निखारने के लिए स्कूल द्वारा किये गये प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. प्रदर्शनी में मुख्य रूप से स्मार्ट सिटी एवं आदर्श गांव के मॉडल आकर्षण का केंद्र बने रहे. इसके अलावा वर्षा जल संग्रह का तरीका, खेती में नदी जल की सिंचाई की प्रक्रिया, मानव शरीर आदि विषयों पर बनाये गये मॉडलों की भी खूब सराहना हुई.
कार्यक्रम को दौरान विशिष्ट अतिथि एक्सएलआरआइ के प्रबंधक डॉ टोनी पोवरी, एमकेएम जोसेफ, कदमडीहा मुखिया मकदली टूटी, प्रधान शिक्षक फादर जेम्स ने भी संबोधित किया. प्रदर्शनी देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण भी स्कूल पहुंचे थे. मौके पर ब्रजमोहन पुरती, राजेंद्र, हरिनाथ प्रधान, सिस्टर सुनीता, प्रकाश, मनमोहन, वीणा, अंजना, शिलबंती, पूनम, जयंती, एस डेलफीन, माग्रेट आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement