।। मनोज कुमार ।।
बीडीओ की रिपोर्ट दरकिनार कर 25 लाख आवंटित
चाईबासा : सरकार ने वर्ष 2011-12 में तांतनगर प्रखंड में पांच तालाबों के निर्माण के लिए 10 एकड़ जमीन मांगी थी. तत्कालीन बीडीओ ने तांतनगर के अंगरडीहा पंचायत के पोड़ाडीहा गांव में दस एकड़ जमीन का प्रस्ताव तत्कालीन उपायुक्त के श्री निवासन को भेजा. कुल पांच तालाबों के निर्माण के लिए एक करोड़ 25 लाख की राशि आवंटित की गयी. एक तालाब निर्माण के लिए 25 लाख रुपये खर्च करने का बजट था.
पांचों तालाब का नामकरण क्रमश: तालाब संख्या 1,2,3,4,5 से किया गया. इसमें से तालाब संख्या एक में लघु सिंचाई विभाग पहले से ही खुदाई का काम कर रहा था. इसके बावजूद इस तालाब का निर्माण करने की पुन: स्वीकृति देते हुए 25 लाख रुपये आवंटित कर दिये गये. जबकि तत्कालीन बीडीओ संजय कोंगारी ने कार्य स्थल का निरीक्षण करने के समय ही अभियंता को तालाब खुदे होने की जानकारी दी थी. बीडीओ ने राशि आवंटन के बाद भी इसे रद करने की अनुशंसा की.
लेकिन, स्वीकृति के तीन साल बाद भी अब तक इसे रद नहीं किया गया. सरकारी कागजों में कुल पांच तालाबों के निर्माण के लिए एक करोड़ 25 लाख की राशि अब भी आंवटित है. तत्कालीन बीडीओ संजय कोंगारी ने फंसने के डर से इस तालाब का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया. फिलहाल इस तालाब के निर्माण की नहीं जीर्णोद्धार की जरूरत है.
तालाबों की वर्तमान स्थिति
तालाब संख्या-2 में 603394, तालाब-3 में 1071896 रुपये,तालाब-4 में 373467 रुपये का काम हुआ है. तालाब-5 में राशि के अभाव में काम शुरू नहीं हो सका है. इसका सत्यापन सहायक अभियंता ने मापी पुस्तिका में किया है. वर्तमान में पंचायत समिति के पास दस लाख रुपये शेष हैं.
ऐसे भी हुई है अनियमितता
एक ही जगह पांचों तालाबों की निर्माण की स्वीकृति दी गयी. निर्मित तालाबों में से किसी तालाब में पानी नहीं है. तत्कालीन बीडीओ संजय कोन्गारी को इसकी जानकारी नहीं है कि पूर्व में तालाब संख्या-एक में खुदाई का काम किस विभाग की ओर से हो रहा था. बीडीओ को बस इतना ही पता है कि इस तालाब में खुदाई का काम हो गया है.