सोनुवा : सोनुवा की नक्सलप्रभावित लोंजो पंचायत के कुदाबुरू गांव के सेरेंगदा टोला में शनिवार की रात अपराधियों ने घर का दरवाजा तोड़कर एक छात्रा की हत्या कर दी. घटना की सूचना रविवार को गांव के मुंडा मनीष चाकी व लोंजो पंचायत के पंसस सह कुदाबुरू निवासी घासीराम मोदी ने सोनुवा थाने को दी.
Advertisement
सोनुवा: घर का दरवाजा तोड़ छात्रा की हत्या
सोनुवा : सोनुवा की नक्सलप्रभावित लोंजो पंचायत के कुदाबुरू गांव के सेरेंगदा टोला में शनिवार की रात अपराधियों ने घर का दरवाजा तोड़कर एक छात्रा की हत्या कर दी. घटना की सूचना रविवार को गांव के मुंडा मनीष चाकी व लोंजो पंचायत के पंसस सह कुदाबुरू निवासी घासीराम मोदी ने सोनुवा थाने को दी. जानकारी […]
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात 17 वर्षीय छात्रा मुनी गुंदूवा अपने पिता मधु गुंदूवा व बहन जेमा गुंदूवा के साथ घर में सोयी थी. रात में करीब तीन अपराधियों ने घर का दरवाजा तोड़ दिया और मुनी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस बीच मुनी के पिता मधु व बहन जेमा अंधेरे का लाभ उठाकर घर से बाहर भाग गये और हो-हल्ला करते हुए लोगों से मदद की अपील की, लेकिन कोई
सोनुवा: घर का दरवाजा तोड़…
भी आगे नहीं आया. कुछ देर बाद परिजनों ने आकर देखा तो मुनी गुंदूवा घर के अंदर मृत पड़ी थी. मुनी के माथे पर गहरे चोट के निशान थे. मुनी गुंदूवा चक्रधरपुर स्थित सिस्टर निवेदिता कॉलेज में इंटर द्वितीय वर्ष की छात्रा है.
सोनुवा के नक्सल प्रभावित कुदाबुरू गांव में तीन अपराधियों ने की वारदात
मुनी सिस्टर निवेदिता कॉलेज, चक्रधरपुर में इंटर द्वितीय वर्ष की छात्र थी
हत्या की सूचना है : इंस्पेक्टर
सोनुवा अंचल के इंस्पेक्टर प्रेम महेता ने बताया कि कुदाबुरू गांव सेरेंगदा टोला में 17 वर्षीय युवती की हत्या किये जाने की सूचना मिली है. इसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement