21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया से चार वर्ष के बच्चे की मौत

खुंटपानी . बड़ालागिया व पंडाबीर हैल्थ कैंप में 135 लोगों की जांच 49 में मिले मलेरिया के लक्षण विधायक दीपक बिरूवा ने बड़ालागिया व पंडाबीर में लगाया स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण शिविर में पहुंच कर फ्री में करायें इलाज, विधायक ने ग्रामीणों से दवा खाने की अपील की चाईबासा : खुंटपानी प्रखंड के बड़ालागिया व पंडाबीर […]

खुंटपानी . बड़ालागिया व पंडाबीर हैल्थ कैंप में 135 लोगों की जांच

49 में मिले मलेरिया के लक्षण
विधायक दीपक बिरूवा ने बड़ालागिया व पंडाबीर में लगाया स्वास्थ्य शिविर
ग्रामीण शिविर में पहुंच कर फ्री में करायें इलाज, विधायक ने ग्रामीणों से दवा खाने की अपील की
चाईबासा : खुंटपानी प्रखंड के बड़ालागिया व पंडाबीर गांव में रविवार को लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में कुल 135 लोगों की जांच की गयी जिसमें 49 लोग मलेरिया पॉजिटिव मिले. जबकि शनिवार की रात पंडाबीर गांव के मुंडासाई निवासी चार वर्षीय बच्चे जयप्रकाश बोयपाई की मलेरिया से मौत हो गयी. ग्रामीणों के मुताबिक गांव में एक और व्यक्ति की मौत हुई है.
लेकिन अभी तक बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है. विधायक दीपक बिरुवा के प्रयास से बड़ालागिया पंचायत भवन में लगे स्वास्थ्य शिविर में शाम तक कुल 112 मरीजों की जांच की गयी. जिसमें 37 पॉजीटिव मिले. जबकि पंडाबीर में 23 मरीजों की जांच हुई. जिसमें 12 मलेरिया के मरीज मिले. ग्रामीणों ने कहा कि बड़ालागिया पंचायत के अन्य गांवो में भी मलेरिया के मरीज है. लेकिन डॉक्टर की टीम नहीं पहुंचने पर उनका इलाज नहीं हो पाता है.
ग्रामीण नियमित नहीं खाते हैं दवा
स्वास्थ्य शिविर के डॉक्टरों ने कहा कि ग्रामीण नियमित दवा नहीं खाते है. जिसके कारण पूरी तरह से मलेरिया ठीक नहीं होता और पुन: मलेरिया हो जाता है. बड़ालगिया स्वस्थ्य शिविर में पांडु सालबुनिया, कमला पान, राजबरी पान, आभा सालबुनिया, भेलमति सालबुनिया, जोंगो सुंडी, कुनी बानरा, मनीषा सालबुनिया, लोकेन बानरा, जोगा देवगम समेत अन्य मरीज मलेरिया से पीड़ित है.
स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच करते डॉक्टर. साथ में विधायक भी थे मौजूद.
15 तक पंचायत भवन में चलेगा शिविर
15 नवंबर तक बड़ालागिया
पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. शिविर सुबह दस बजे से आरंभ होगा जो देर शाम तक चलता रहेगा.
तीन दिनों तक पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. शिविर में ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा प्रदान की जायेगी. मलेरिया मरीज को दवा दी जा रही है. ग्रामीणों से अपील है कि शिविर में पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य की जांच करा लें तथा नियमिति रूप से दवा का सेवन करें.
दीपक बिरूवा, विधायक, सदर चाईबासा
विश्व शांति के लिए सेवा धर्म की भावना जरूरी : शाश्वतानंदजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें