19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुंटपानी : मलेरिया से महिला व उसके तीन बच्चों समेत 10 की मौत

चक्रधरपुर : खुंटपानी प्रखंड के अरगुंडी गांव में पांच दिनों के भीतर मलेरिया से एक महिला व उसके तीन बच्चों समेत करीब 10 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में मंगता जामुदा की पत्नी गुरुवारी जामुदा (32), बच्चे डोगो जामुदा (6), शुरूमाई जामुदा (3) व लुआमती जामुदा (1) शामिल हैं. अन्य मृतक दूसरे परिवारों के […]

चक्रधरपुर : खुंटपानी प्रखंड के अरगुंडी गांव में पांच दिनों के भीतर मलेरिया से एक महिला व उसके तीन बच्चों समेत करीब 10 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में मंगता जामुदा की पत्नी गुरुवारी जामुदा (32), बच्चे डोगो जामुदा (6), शुरूमाई जामुदा (3) व लुआमती जामुदा (1) शामिल हैं. अन्य मृतक दूसरे परिवारों के हैं.

मंगता जामुदा ने बताया कि तीन नवंबर को उसकी पत्नी व बच्चों को बुखार ने जकड़ लिया. गांव में चिकित्सा सुविधा नहीं होने और बाहर इलाज में असमर्थ होने के कारण एक-एक कर पत्नी व बच्चों की जान चली गयी. बीते पांच दिनों में अरगुंडी गांव व उसके टोलों ईचेसाई, कोंजेवेड़ासाई व दिशाऊलीसाई के 10 लोगों की मलेरिया से मौत हो चुकी है. इनमें अरगुंडी के ईचेसाई निवासी गुरुवारी जामुदा, डोगे जामुदा, लोवामुनी जामुदा, शुरूमाई जामुदा, लुकने जामुदा, मंगल गोप, सुबन गोप, कोंजेवेड़ासाई के मुनी सवैंया, दरोगा सवैंया व दिशाऊलीसाई गांव के मातोआ आंगरिया शामिल हैं. गांव के दर्जनों लोगों को अब भी मलेरिया ने जकड़ रखा है. मंगलवार और बुधवार को गांव में पुहंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने
खुंटपानी : मलेरिया से महिला…
लोगों की जांच की. इसके बाद सीनी जामुदा (50), मादे जामुदा (55), विरंग जामुदा (5), नामसी जामुदा (20), रायमनी जामुदा (30) व जॉनी हेंब्रम आदि को चाईबासा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. कदमा जामुदा (30), बाजो जामुदा (40), पोटो जामुदा (30) का भी इलाज वहीं चल रहा है.
क्षेत्र में अभी कुछ दिनों तक कैंप लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है. केवल मलेरिया से ही नहीं, डायरिया की वजह से भी लोगों की मौत हुयी है. इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. स्थिति का जायजा लेने के लिये बुधवार को सिविल सर्जन को लोहरदा पंचायत भेजा गया था.
डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, उपायुक्त (पश्चिम सिंहभूम)
अरगुंडी गांव में दर्जनों लोग मलेरिया से हैं पीड़ित, लगातार हो रही मौत से गांव में दहशत का माहौल
स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को अरगुंडी गांव पहुंची. इसके बाद मंगता जामुदा (जिसकी पत्नी व तीन बच्चों की मौत हो चुकी है) व मलेरिया पीड़ित उसके तीन अन्य बच्चों को अस्पताल भेजा गया (ऊपर). कुछ अन्य मरीजों का गांव में ही इलाज हुआ (नीचे).
अरगुंडी गांव में मलेरिया के 64 मरीज मिले, 11 लोग गंभीर
अरगुंडी गांव में स्वास्थ्य विभाग के शिविर में 228 लोगों के खून की जांच हुई. इनमें 64 लोगों में मलेरिया के लक्षण पाये गये. 11 लोगों की स्थिति गंभीर बतायी गयी. सभी को सदर अस्पताल चाईबासा में भरती कराया गया है.
मंझारी में 40 लोगों को ब्रेन मलेरिया, 47 अस्पताल में भरती
डीपीएम निर्मल कुमार दास ने बताया कि मंझारी प्रखंड में भी लोग मलेरिया की चपेट में हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र मंझारी में 47 लोगों को भरती किया गया है. इसमें सात ब्रेन मलेरिया से पीड़ित हैं और 40 लोग पॉजीटिव पाये गये हैं. सभी का स्वास्थ्य केंद्र मंझारी में इलाज चल रहा है. यहां मलेरिया की पर्याप्त जांच किट और दवा उपलब्ध है. मलेरिया रोगियों की अस्पताल में जांच और इलाज हो रहा है.
कब किसकी हुई मौत : अरगुंडी में 3 नवंबर की रात मंगता जामुदा के पुत्र डोगो जामुदा (6), 6 नवंबर को लुआमती जामुदा (1), 7 नवंबर को शुरूमाई जामुदा (3) व गुरुवारी जामुदा (32) की मौत हो गयी. गुरुवारी मां व बाकी तीनों उसके बच्चे हैं. इसी परिवार का चार वर्षीय सुनी जामुदा, पांच वर्षीय राम सिंह जामुदा,
तीन वर्षीय मुक्ता जामुदा व 6 माह की बच्ची आसामाई जामुदा को सदर अस्पताल भेजा गया है.
माह भर पहले ही डायरिया से पांच की हुई थी मौत : क्षेत्र के लोहरदा गांव में एक माह पहले डायरिया से पांच लोगों की मौत हुई थी. इनमें कुंदी बारला, राउतु बारला, गोपाल बारला नागी जामुदा आदि शामिल थे. मलेरिया से हो रही मौतों के कारण लोग भजयदा हैं. लोग गांव से बाहर जाने की तैयारी में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें