17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक कुरीतियों को दूर करेंगे मुसलिम युवक

चक्रधरपुर : मुसलिम सेंट्रल अंजुमन के नेतृत्व में चक्रधरपुर के विभिन्न मुसलिम सामाजिक संस्थाओं की बैठक उर्दू स्कूल प्रांगण में हुई, जिसकी अध्यक्षता हाजी अरशद अहमद खान ने की. बैठक में मुख्य रूप से तहफ्फुज ए शरीयत (इस्लामी कानून की रक्षा) व इसलाम ए मआशरह (समाज सुधार) के मुद्दे पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के […]

चक्रधरपुर : मुसलिम सेंट्रल अंजुमन के नेतृत्व में चक्रधरपुर के विभिन्न मुसलिम सामाजिक संस्थाओं की बैठक उर्दू स्कूल प्रांगण में हुई, जिसकी अध्यक्षता हाजी अरशद अहमद खान ने की. बैठक में मुख्य रूप से तहफ्फुज ए शरीयत (इस्लामी कानून की रक्षा) व इसलाम ए मआशरह (समाज सुधार) के मुद्दे पर

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी मसजिद कमेटी के पदाधिकारी, पेश इमाम व प्रबुद्ध नागरिकों ने सुझाव दिये. तय किया गया कि अंजुमन हर गांव-मुहल्ले के युवाओं को शामिल कर समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का काम करेगा. इसके लिए करीब ढ़ाई सौ युवकों को अंजुमन से जुड़ने की बात कही गयी. इसके अलावा मुसलिम समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए घर-घर सर्वे कर स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को चिह्नित करने व उन्हें स्कूल भेजने का निर्णय लिया गया. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महिला इंटर कॉलेज खोलने के प्रस्ताव पर काम करने का निर्णय लिया गया. मसलक और अकीदा से उपर उठकर चक्रधरपुर के सभी ओलेमाओं की एक समिति बनाने पर सहमति बनी.

12 नवंबर को होगा कांफ्रेंस: बैठक में तय हुआ कि 12 नवबंर को तहफ्फुज ए कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. दोपहर 2 से 5 बजे तक महिलाओं का तथा शाम 6 से 9.30 बजे तक पुरुषों का कांफ्रेंस होगा. कांफ्रेंस में स्थानीय व दूसरे शहरों से तकरीर करने वाले आयेंगे. बैठक में हाजी अरशद अहमद खान, तजम्मुल हुसैन, मौलाना मो रुकनुद्दीन, मौलाना रिजवान रजा, मौलाना मो फारुक, मौलाना मो लुकमान, मौलाना मो गुलाब, हाजी एकराम हुसैन, सरफराज खान, मकसूद आलम, मो आसिफ एकबाल, अब्दुल गनी, मो इम्तियाज, तौसीफ एकबाल, अंसार अहमद, रहमत अली, चांद मोहम्मद, मुजीबुर्रब, हाजी शब्बीर गद्दी, नवाब खान, मो असलम खान, मो नेयामत, कमरुल शेख, मो चांद, मो अनवर, नूरुल होदा, हाजी कैसर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें