चाईबासा : जिला स्कूल परिसर में बुधवार को खूंटपानी प्रखंड के पारा शिक्षक संघ की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के शैलेश सुंडी ने की. इसमें प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों ने निर्णय लिया कि समायोजन होने व वेतनमान की मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी. संघ ने निर्णय लिया कि सरकार की ओर से सकारात्मक घोषणा नहीं होने तक हड़ताल पर डटे रहेंगे.
वहीं संघ के विरुद्ध काम करने वाले पारा शिक्षकों को संघ से बरखास्त किया जायेगा. बैठक में रंजीत, देव कुमार दास, राजेश शर्मा, घनश्याम कायम, प्रीति हेम्ब्रम, अनिता बानसिंह, दशमती गोप, हीरो गोप, उपेंद्र नारायण गोड़सांग, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय प्रताप समेत अन्य उपस्थित थे.