कारमेल मवि में मना अभिभावक दिवस
Advertisement
प्रदर्शनी में बच्चों की दिखी विज्ञान प्रतिभा
कारमेल मवि में मना अभिभावक दिवस चक्रधरपुर : कारमेल स्कूल परिवार द्वारा गुरुवार को अभिभावक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. वहीं मध्य विद्यालय में हस्तकला और विज्ञान पर आयोजित प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किये. समारोह की मुख्य अतिथि बीइइअो तेजिंदर कौर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों के प्रयासों की […]
चक्रधरपुर : कारमेल स्कूल परिवार द्वारा गुरुवार को अभिभावक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. वहीं मध्य विद्यालय में हस्तकला और विज्ञान पर आयोजित प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किये. समारोह की मुख्य अतिथि बीइइअो तेजिंदर कौर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों के प्रयासों की सराहना की.
प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने रोजमर्रा में उपयोग में आने वाले उपकरणों का बेहतर मॉडल प्रस्तुत किया. 7वीं कक्षा के सोनू मांझी ने कूलर बनाकर प्रस्तुत किया, जिसे कम खर्च पर घरों में भी आसानी बनाया जा सकता है. वहीं पन बिजली, नशापान से बीमारी, जल प्रदूषण आदि पर एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किये गये. मॉडलों का अभिभावकों ने भी अवलोकन किया. इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापिका सोनिका सोय, सिस्टर अनिमा, सिस्टर माइकल, लाल बिहारी नापित, फिलवेनशिया केरकेट्टा, फ्रांसिसका सोरेन, ग्लोरिया एक्का, जसीनता धनवार, अंजना केरकेट्टा, सिस्टर तुलिका, अलवट नाग, नवास जामुदा, बकलेश महतो समेत छात्र-छात्राऐं मौजूद थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत :अभिभावक दिवस पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापिका मोनिका सोय ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में बिना लक्ष्य जीवन कभी सफल नहीं हो सकता. छात्र लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें.
प्रदर्शनी का अवलोकन करतीं बीइइओ तेजिंदर कौर.
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे.
अभिभावक दिवस पर (वर्ष 2015-16) के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया. कक्षा एक संदीप सोनकर, मुनुरंन बोदरा, जुनैद अंसारी, कक्षा दो अरुण सवैया, कुंवर सिंह गुंदवा, मो फैजान, कक्षा तीन अनुराग नायक, सन्नी तांती, निशांत पुरती, कक्षा चार आशीष माझी, पंकज नायक, सागर नायक, कक्षा पांच बागुन गुंदुवा, राहुल, अशोक जामुदा, कक्षा छह विवेक केरकेट्टा, सोनू माझी, साहिल दास, कक्षा सात अरसलान अली, दीपक साह, लादु जामुदा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement