मझगांव : ट्रैक्टर से गिर कर उसी के चक्के के नीचे आने से कुमारडुंगी प्रखंड के कुंकलपी गांव निवासी मदन सिंकू (22) की मौत हो गयी. घटना कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के जतराकुटी में सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे घटी. जानकारी के अनुसार मदन करीब तीन सप्ताह से ट्रैक्टर(जेएच-06डी/6574) में मजदूर के रूप में काम कर रहा था.
हर दिन की भांति सोमवार को भी गाड़ी बालू लोड करने जा रहा था. पुतकरसाई गांव से अंधारी जाने वाली सड़क पर ट्रैक्टर तेज रफ्तार से जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर में बैठा मदन नीचे गिर पड़ा तथा ट्रैक्टर के पिछले चक्के के नीचे आ गया. सिर पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ जाने के कारण उसकी घटनस्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है.