30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसों की टक्कर, जिंदा जले आठ लोग

हाटगम्हरिया. बलजोड़ी गांव के पास दोपहर बाद करीब 2.48 बजे हुआ भीषण हादसा चाईबासा : हाटगम्हरिया प्रखंड के बलजोड़ी गांव के पास बुधवार को 2.48 बजे दो बसों की टक्कर में आठ यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 50 से अधिक यात्री घायल हैं. सात यात्रियों की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि एक यात्री […]

हाटगम्हरिया. बलजोड़ी गांव के पास दोपहर बाद करीब 2.48 बजे हुआ भीषण हादसा

चाईबासा : हाटगम्हरिया प्रखंड के बलजोड़ी गांव के पास बुधवार को 2.48 बजे दो बसों की टक्कर में आठ यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 50 से अधिक यात्री घायल हैं. सात यात्रियों की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि एक यात्री की मौत ईलाज के दौरान चाईबासा सदर अस्पताल में हो गयी. मृतकों में एक डेढ़ साल की बच्ची भी है जो बलजोड़ी गांव की ही लक्ष्मी गागराई की बेटी है, एक अन्य शव की पहचान कुमारडुंगी के खैरपाल गांव के महाबीर मुखी (65) के रूप में की गयी है.
बसों की टक्कर, जिंदा…
चार अन्य शव इतनी बुरी तरह जल गये हैं कि इनकी पहचान नहीं हो पायी है. इनके शव को पॉलिथीन में भरकर चाईबासा भेजा जा रहा है, जबकि एक अन्य शव इस हालत में भी नहीं रहा, जिससे उसके टुकड़े भी समेटे जा सके. घायलों का इलाज चाईबासा सदर अस्पताल, एमजीएम, टीएमएच में चल रहा है. घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है. घटनास्थल पर चाईबासा से दमकल पहुंचने में करीब दो घंटे लग गये, जब तक बस में फंसे सभी लोग मौत के मुंह में समा चुके थे.
जिंदा जलकर मरे आठ लोगों में से दो शव को बस से निकाल लिया गया है. तीन यात्रियों का शव प्रत्यक्ष रूप से बस में अभी दिख रहा है. जलने के कारण बस इतना गर्म हो चुका है कि तीनों शव को बस से काफी देर तक निकाला नहीं जा सका है. प्रत्यक्ष रूप से दिख रहे पांच मौतों के अलावा बस में तीन और शव के अंग पड़े होने की आशंका जतायी जा रही है. हाटगम्हरिया बीडीओ ने एक बच्ची व एक महिला के शव को बस से निकाले जाने की पुष्टि की है. मरने वाले में बसों के ड्राइवर भी शामिल हैं. कुछ घायलों का इलाज हाटगम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी चल रहा है. जबकि, 36 लोगों को चाईबासा के सदर अस्पताल में भेजा गया. वहां से उन्हें जमशेदपुर की टीएमएच व एमजीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
भवानी शंकर बस का ड्राइवर रामचंद्र ठाकुर जमशेदपुर का था निवासी
50 से अधिक यात्री घायल, गंभीर घायलों को जमशेदपुर भेजा गया
भवानी शंकर बस में लगभग 50 तमन्ना बस में 55 यात्री थे सवार
मृतक के परिजनों को एक लाख व घायलों को 20 हजार मुआवजा
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चाईबासा में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख और घायलों को 20-20 हजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने चाईबासा और जमशेदपुर के प्रशासन को राहत कार्य में जुट जाने का निर्देश दिया है. आस-पास के हॉस्पिटल को अलर्ट करने को कहा है. जमशेदपुर के टीएमएच को विशेषतौर पर तैयार रखने का निर्देश दिया है.
दुर्घटना में इनकी हो गयी मौत
महावीर मुखी (64, खैरपाल, कुमारडुंगी) À अस्मिता राधिका गागराई (1.6 साल, बालजोड़ी, हाटगम्हरिया) Àदोनों बसों के ड्राइवर
चार शव बुरी तरह से जल गये हैं, एक और शव के होने की बात कही जा रही है, कुछ मांस के टुकड़े और हड्डी के अलग से पड़े रहने के कारण एक और मौत की संभावना बीडीओ ने जतायी है.
हादसे में घायल की सूची
चाईबासा सदर हॉस्पिटल
Àदमयंती नाग (हेंसलबेरल) Àशकुंतला नाग, बेटा जय प्रकाश पूर्ति एवं पोरेश पूर्ति (तीनों ओलानिया-मझगांव) Àनव किशोर देवगम व ईचा देवगम (दोनों बुरूईकुटी) Àमनीषा बिरूवा (पड़सा) Àसोनी बांदिया ( तिरिलपी) Àप्रतिमा गागराई (डाबूसाई) Àरीता कुल्डी (बनागुटू) Àगोविंद पाट पिंगुवा (जोजोदुई) Àशीला पिंगुवा (दुधजोड़ी) Àदुर्गामनी लोहार (कुलाबुरू) Àगंगामनी मुखी (खैरपाल) Àदामु पिंगुवा (पड़सा) Àकैरी गोप 40, डेढ़ वर्षीय बच्चा विष्णु गोप (कुमरिता) Àबहादुर लोहारÀबसंती सिरकाÀविशाल मुंदड़ा Àकैलाश महाराना Àशीतल सवैया Àपास्टर सुधीर नाग Àसागर सुरीन Àविशु गोप
टीएमएच, जमशेदपुर
À लक्ष्मी गागराई व विमला गागराई (बालजोड़ी)Àपूजा कुमारी दास Àसिंघबॉय सोय Àतिलोतोमा महतो (दिकु बालकांड) Àगीता चांपिया (गितिलपी) Àबासमती सिंह Àगुरुचरण कुदादा Àउषा नायक (दिकुबालकांड) Àसरिता नायक (खैरपाल)Àतिलोतोमा पिंगुवा व मनवंती लागुरी (दुधजोड़ी)
एमजीएम, जमशेदपुर
À कालो सोरेन उर्फ दोलेन सोरेन (50, तेलाईपी, बंदगांव) Àमुन्नी सिंकू (36, हाटगम्हरिया) Àतमन्ना सिंकू (14, हाटगम्हरिया) Àसुधीर नाग (24, हेंसलबेरल)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें