सीएनटी एक्ट में संशोधन के विरोध में कांग्रेस की रैली,कहा
Advertisement
आदिवासियों का अधिकार छीनने की हो रही साजिश
सीएनटी एक्ट में संशोधन के विरोध में कांग्रेस की रैली,कहा चक्रधरपुर : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. साथ ही पवन चौक के समीप नुक्कड़ सभा कर उक्त संशोधन को लेकर राज्य की भाजपा सरकार का विरोध किया गया. सभा बाद उक्त संशोधन के […]
चक्रधरपुर : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. साथ ही पवन चौक के समीप नुक्कड़ सभा कर उक्त संशोधन को लेकर राज्य की भाजपा सरकार का विरोध किया गया. सभा बाद उक्त संशोधन के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया. पत्र में कहा गया है कि झारखंड 5वीं अनुसूचित राज्य है, जिसे 1977 में तत्कालीन बिहार के आदेश के आलोक में अनुसूचित राज्य घोषित किया गया है, जिसे संविधान के अनुच्छेद 224(1) में संरक्षित किया गया है. लेकिन झारखंड की भाजपा सरकार सीएनटी,
एसपीटी एक्ट के कुछ धाराओं में संशोधन में अध्यादेश का सहार ले रहा है, जो महामहिम राष्ट्रपति के पास विचाराधीन है. जबकि मंत्रालय और आदिवासी-मूलवासी मामले के मंत्रालय भारत सरकार की मांग पर केंद्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष में दोनों एक्ट में संशोधन को खारिज करते हुए प्रतिवेदन समर्पित किया है. इसकी प्रति झारखंड के राज्यपाल को भी देने का उल्लेख किया गया है. कहा गया कि भाजपा सरकार न सिर्फ संविधान का उल्लंघन करने का प्रयास कर रही है, बल्कि यहां के आदिवासियों को उनके हक व अधिकारों से वंचित करने की साजिश रच रही है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू, महासचिव राहुल आदित्या, राधा मोहन बनर्जी, सुनील शर्मा, मांगु हो, निर्मल राम, मुमताज अंसारी, गोविंद महतो, शाह आजम, सेलाय मुंडा, शीतल पुरती, सूरज निषाद, लक्ष्मण सामाड, चंद्र शेखर दास आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement