बंदगांव : बंदगांव प्रखंड के कराईकेला स्थित अपना बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, ओटार लैंपस से मृत व्यक्तियों के नाम पर फरजी तरीके से पेंशन निकासी करने वाले एक व्यक्ति को कराईकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक लांडुपोदा पंचायत के कोचासाई निवासी दुर्गा कुंकल को पुलिस ने गिरफ्तार कर इस मामला का भंडाफोड़ किया. बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर कराईकेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की व प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी के नेतृत्व में आरोपी दुर्गा कुंकल के आवास में छापेमारी की गयी.
इस दौरान उसके आवास से अपना बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, ओटार लैंपस के करीब 73 पासबुक बरामद किया. इसके अलावे पेंशन से संबंधित भरा हुआ निकासी पर्ची भी उसके आवास से बरामद किया. 73 पासबुक में कुछ ऐसे पासबुक मिले, जिसका लाभुक इस दुनिया में नहीं है.
गिरफ्तार दुर्गा कुंकल लोगों को बैंक से रुपये दिलाने के नाम पर ठगी व बैंक के खाताधारियों से संपर्क कर बिचौलिया का काम करता था. जिसकी शिकायत गुप्त तरीके से बीडीओ श्री चौधरी को मिला. बीडीओ श्री चौधरी ने इसकी सूचना थाना प्रभारी श्री तिर्की व संबंधित अधिकारियों को दिया.
बताया जाता है कि आरोपी कुंकल पिछले चार वर्षो से फरजी काम कर रहा था. भोले भाले लाभुकों का पासबुक अपने पास रख कर रुपये निकाल देने की बात कहता था. आरोपी श्री कुंकल वार्ड सदस्य का पति है. आरोपी के खिलाफ कराईकेला थाना में मामला दर्ज किया गया है. बैंक के कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
छापेमारी के पश्चात बीडीओ श्री चौधरी ने कहा कि आरोपी कुंकल गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया. कई साल से इस तरह का फर्जी काम कुंकल द्वारा किया जाता है. आश्चर्य की बात भारी मात्र में पासबुक व निकासी पत्र मिलना है.
आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके द्वारा बैंक को गुमराह कर मृत लोगों का भी पेंशन निकालने का काम करता था. छापेमारी अभियान में अपुनि प्रकाश दास,पंचायत सेवक भीम सेन कुजूर आदि शामिल थे.