17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाछमो छह पदों पर देगा प्रत्याशी

चक्रधरपुर : कोल्हान विवि के छात्र संघ चुनाव को लेकर बुधवार को आदिवासी ब्वॉयज होस्टल में झारखंड छात्र मोर्चा की बैठक की गयी. बैठक में छात्र संघ चुनाव में छह पदों पर प्रत्याशी देने का निर्णय लिया गया. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, उपसचिव, विवि प्रतिनिधि शामिल है. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधायक शशिभूषण […]

चक्रधरपुर : कोल्हान विवि के छात्र संघ चुनाव को लेकर बुधवार को आदिवासी ब्वॉयज होस्टल में झारखंड छात्र मोर्चा की बैठक की गयी. बैठक में छात्र संघ चुनाव में छह पदों पर प्रत्याशी देने का निर्णय लिया गया. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, उपसचिव, विवि प्रतिनिधि शामिल है. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि पिछले वर्ष झारखंड छात्र मोर्चा ने चार पदों पर अपना परचम लहराया था.

बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान विवि प्रतिनिधि राजकिशोर मुंडा ने की. मौके पर भीम होनहागा, अशोक प्रधान, संदीप केरकेट्टा, वीरेंद्र सिंहदेव, उत्तम साहु, औदर मुंडा, मुचिया सामाड, रवि गुंदूवा, प्रेमलाल सामड, आशीष दिग्गी, महेश्वर मुंडा, संतोषी बांकिरा, अंजली बोदरा, गीता बांकिरा, लालमती बांकिरा, पुनामी मुर्मू, हरि मुंडा, लक्ष्मण सोय, रवि सोय, सीनू हेंब्रम, टेटेराम गागराई आदि उपस्थित थे. जेसीएम चार पदों पर लहराया था परचम: विगत वर्ष छात्र संघ चुनाव में जवाहरलाल नेहरू महावद्यिालय से जेसीएम ने चार पदों पर जीत दर्ज किया थी. जिसमें विवि प्रतिनिधि में राजकिशोर मुंडा,उपाध्यक्ष नाईकी गागराई, संयुक्त सचिव सुखदेव सरदार व उपसचिव रितु मुंडा शामिल थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें