झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत
Advertisement
गोलीकांड के शहीदों की मजार पर आज लगेगा मेला
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत शहीद बेदी पर दी जायेगी श्रद्धांजलि, मुख्य समारोह फुटबॉल मैदान में चाईबासा : गुवा गोलीकांड के शहीदों को गुरुवार को गुवा बाजार स्थित शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि दी जायेगी. सुबह नौ बजे बकरे व मुर्गा की बलि शहीद बेदी पर चढ़ायी जायेगी. आदिवासी रीति-रिवाज […]
शहीद बेदी पर दी जायेगी श्रद्धांजलि, मुख्य समारोह फुटबॉल मैदान में
चाईबासा : गुवा गोलीकांड के शहीदों को गुरुवार को गुवा बाजार स्थित शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि दी जायेगी. सुबह नौ बजे बकरे व मुर्गा की बलि शहीद बेदी पर चढ़ायी जायेगी. आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार शहीद बेदी पर पूजा-पाठ होगी. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोगों का जुटान गुवा फुटबॉल मैदान में होगा. मुख्य समारोह गुवा फुटबॉल मैदान में होगा. यहां दोपहर के एक बजे झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन आयेंगे. शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि देेने के बाद फुटबॉल मैदान से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर पूर्वमंत्री चंपाई सोरेन, विधायक दीपक बिरूवा, निरल पुरती, दशरथ गागराई, जोबा मांझी, चक्रधरपुर विधायक, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, बहादुर उरांव, पूर्व सांसद कृष्णा मांडी, मिथिलेश ठाकुर आदि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
गुवा शहीद दिवस को लेकर तैयारी जारी:
किरीबुरु. गुवा शहीद दिवस को लेकर शहीद स्थल व फुटबॉल मैदान स्थित सभा स्थल को सजाने संवारने का कार्य चल रहा है. शहीद दिवस में गुआ आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन समेत झामुमो व अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं के रहने व खाने की व्यवस्था सेल की गुआ खदान प्रबंधन द्वारा डीबी गेस्ट हाउस में किया जा रहा है. गुआ की जर्जर व कीचड़ युक्त सड़कों को भरने का कार्य हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement