10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : चुनाव आचार संहिता के बाद केयू को मिलेगा पहला लोकपाल

कोल्हान विवि. सिंडिकेट की 84वीं बैठक में 83वीं को स्वीकृति प्रदान की गयी. कुलपति ने सिंडिकेट सदस्य व पदाधिकारियों के साथ किया विभागों का निरीक्षण. सरकारी नियमावली से होगी नियुक्ति व पदोन्नति, यूजीसी के मानक पर नियुक्त होंगे शिक्षक.

प्रतिनिधि, चाईबासा

कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की 84वीं बैठक मंगलवार को प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति हरि कुमार केसरी ने की. बैठक में कुल 18 विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. कोल्हान विश्वविद्यालय में लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद शुरू होगी. इस पद पर किसी रिटायर्ड कुलपति को आसीन किया जायेगा.

विवि सूत्रों के अनुसार, पहले लाेकपाल की जिम्मेदारी संभवत: पूर्व कुलपति डॉ. शुक्ला मोहंती संभालेंगी. सिंडिकेट बैठक में नये सदस्य डॉ. रणजीत प्रसाद का स्वागत किया गया. बैठक के बाद कुलपति ने सिंडिकेट के नये सदस्य व पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक भवन, परीक्षा भवन, ऑडिटोरियम, गेस्ट हाउस, कैंटीन व वीसी आवास का निरीक्षण किया. बैठक में केयू के कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, डीएसडब्ल्यू, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ वीणा प्रियदर्शनी, डॉ. बीएन प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक, उपकुलसचिव, प्रोक्टर डॉ. अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

आउटसोर्स कर्मियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू होगी

विवि के आउटसोर्स कर्मियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय हुआ. गौरतलब हो कि केयू मुख्यालय व अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत 150 से अधिक कर्मियों को 6 माह से वेतन का भुगतान नहीं हो सका है. फरवरी से वेतन भुगतान किये जाने का निर्णय सिंडिकेट ने लिया. इसके लिए सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में श्रम विभाग से आवश्यक कानूनी सलाह करते हुए एक सप्ताह के भीतर प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

घाटशिला के बीडीएसएल कॉलेज मामले में बनी नयी कमेटी

घाटशिला के बीडीएसएल कॉलेज को सरकार से मिली अनुदान राशि को खर्च करने के लिए नयी कमेटी का गठन किया गया. इसके लिए पूर्व में भी कमेटी बनायी गयी थी. फिर से भौतिक सत्यापन के लिए सिंडिकेट ने नयी कमेटी बनायी है. इसमें सिंडिकेट सदस्य डॉ. रणजीत प्रसाद , केयू के अंग्रेजी विभाग के डॉ. नरेश कुमार व ड. वीणा प्रियदर्शिनी को रखा गया है.

विवि की कोर्ट संबंधी गतिविधियों के लिए वकील नियुक्त होगा

विश्वविद्यालय की कोर्ट से संबंधित गतिविधियों के लिए एडवोकेट (वकील) नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए प्राप्त आवेदन के आधार पर पैनल बनाया जायेगा. वहीं, टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति व पदोन्नति को सातवें वेतनमान के आधार पर करने के लिए सरकार से प्राप्त ड्रॉफ्ट के आधार पर नियमावली बनायी जायेगी.

सात शिक्षकों की सेवा संपुष्टि की गयी

कोल्हान विश्वविद्यालय में कार्यरत सात शिक्षकों की सेवा संपुष्टि की गयी. इसमें जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के प्रो. मुकुल मुंडा व पिंकी कुमारी, महिला महाविद्यालय सरायकेला की प्रो. चंपा पाॅल, एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर की प्रो. रितु, महिला कॉलेज चाईबासा की नम्रता खलखो व मनीषा बिरुवा व एबीएम कॉलेज जमशेदपुर की सोनम वर्मा शामिल हैं.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति नये सत्र से लागू

एनइपी (राष्ट्रीय शिक्षा नीति)-2020 के आधार पर नामांकन व शैक्षणिक संचालन राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर करने का निर्णय हुआ. 2024 के नये सत्र में शैक्षणिक प्रक्रिया एनइपी के आधार पर संचालित होंगे.

ग्रेजुएट कॉलेज की प्रोफेसर का इस्तीफा मंजूर

ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन की बांग्ला विभाग की असिस्टेंट प्रो. मिस्टू राय सामंता के इस्तीफा को सिंंडिकेट ने स्वीकृति प्रदान की. दूसरी ओर, वोकेशनल कोर्स में शिक्षकों की बहाली यूजीसी की गाइडलाइन व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें