गुपचुप बहाली का स्थानीय लोगों ने किया विरोध
किरीबुरू : सेल की किरीबुरू, मेघाहाताबुरू खादान में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन की बहाली गुपचुप तरीके से करने तथा बहाली में स्थानीय लोगों कोनजरअंदाज करने से खफा लोगों ने मंगलवार को जम कर हंगामा किया. ज्वाइन करने आये आवेदकों का सेल जेनरल अस्पताल में मेडिकल जांच चल रहा था, वहां भी विरोध जताया व मेडिकल जांच को प्रभावित किया. बहाली को रद करने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने मेघाहाताबुरू लौह अयस्क खादान का क्रसिंग प्लांट बाधित करते हुए उत्पादन कार्य ठप कर दिया. मौके पर सेल के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोगों के साथ दो दौर की वार्ता के बाद भी कुछ निष्कर्ष नहीं निकल सका. आंदोलनकारी बहाली को रद करने तथा फिर से बहाली कर स्थानीय लोगों को बहाल करने की मांग पर डटे रहे. बताया जा रहा है सेल ने 17 जगह सेंटर आयोजित कर परीक्षा ली थी.
प्रबंधन का पक्ष वार्ता में शामिल किरीबुरू लौह अयस्क खादान के महाप्रबंधक ईभा राजू, मेघाहाताबुरू खादान के महाप्रबंधक डी सेठी, सहायक महाप्रबंधक, विजय, केबिन घोष, उप महाप्रबंधक ए शर्मा, डीके बर्मन का कहना है कि यह बहाली 2008 में हुए बहाली को रद करके नये सिरे से किया गया है. उस समय 20-20 डिप्लोमाधारी को बहाल किया गया था. उसी बहाली की तर्ज पर अखबारों, इंटरनेट तथा नियोजनालय के माध्यम से बहाली निकाल कर बहाली की गयी है.