चाईबासा : केयू द्वारा बीएड नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी किये जाने के साथ ही, सवाल उठने लगे हैं. इस बार मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक या प्वाइंट का उल्लेख नहीं किया गया है. इससे जिन का मेरिट लिस्ट में नाम नहीं है, वे चयन में गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं. उनकी ओर से सवाल उठाया जा रहा है कि कितने प्लाइंट पर किस अभ्यर्थी का चयन हुआ है, मेरिट लिस्ट किस आधार पर तैयार की गयी है.
इस कारण यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किस विषय में कितने प्वाइंट पर चयन किया गया है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार मैट्रिक से लेकर इंटर व स्नातक तक के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. उसी के अधार पर प्वाइंट निर्धारित किया जाता है. प्रकाशित लिस्ट में उसका उल्लेख होना चाहिए. विश्वविद्यालय के वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर प्रो एमए खान ने कहा कि वेबसाइट पर जारी व कॉलेज को भेजे गये मेरिट लिस्ट में प्वाइंट का उल्लेख नहीं है, ऐसा क्यों हुआ है, उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं है.