30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्नपत्र पर विद्यार्थियों का हंगामा

कोल्हान विश्वविद्यालय की द्वितीय पीएचडी प्रवेश परीक्षा चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को टाटा कॉलेज चाईबासा में संपन्न हुई. लेकिन यह परीक्षा भी त्रुटियों से अछूती नहीं रही. कॉमर्स के प्रश्नपत्र में ग्रुप ए में ऑब्जेक्टिव प्रश्न के उत्तर विकल्प नहीं था. इस कारण केंद्र पर परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र पर […]

कोल्हान विश्वविद्यालय की द्वितीय पीएचडी प्रवेश परीक्षा

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को टाटा कॉलेज चाईबासा में संपन्न हुई. लेकिन यह परीक्षा भी त्रुटियों से अछूती नहीं रही. कॉमर्स के प्रश्नपत्र में ग्रुप ए में ऑब्जेक्टिव प्रश्न के उत्तर विकल्प नहीं था. इस कारण केंद्र पर परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र पर सवाल उठाते हुए करीब आधा घंटा तक हंगामा मचाया. उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र में ऑब्जेक्टिव सवाल हल करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन विकल्प नहीं है.
जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी, कुलसचिव डॉ एससी दास ने परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर परीक्षार्थियों को शांत कराया. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्टिव सवाल को ही सब्जेक्टिव में हल करना है. यदि सवाल को सब्जेक्टिव की तरह हल करते हैं,
तो पूरा अंक दिया जायेगा. वित्त पदाधिकारी समेत 901 परीक्षार्थी हुए शामिल. परीक्षा में कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने कॉमर्स विषय में पीएचडी के लिए परीक्षा दी. परीक्षा के लिए कुल 1105 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें 901 उपस्थित हुए.
जबकि इंग्लिश, कॉमर्स, टीआरएल समेत अन्य विषयों के 204 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा में चाईबासा व आसपास के अलावा चक्रधरपुर, जमशेदपुर, घाटशिला, रांची, खड़गपुर समेत विभिन्न शहरों से आये परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा निर्धारित समय सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित हुई. विधि व्यवस्था के लिए परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
परीक्षा पर रही उड़नदस्ते की नजर. पीएचडी प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से उड़न दस्ता का गठन किया गया था. इस दस्ते में सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, डॉ एसएन पांडेय, डॉ के अन्नापूर्णा व अन्य शामिल थे. टीम ने समय-समय पर परीक्षा कक्ष में जा कर जायजा लिया. परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक टाटा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या कस्तुरी बोयपाई व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहयोग किया.
साथ ही विभिन्न विषयों विभागाध्यक्षों को भी जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. सुबह 8 से 9 बजे तक हेल्प डेस्क. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र पर विश्वविद्यालय की ओर से हेल्प डेस्क लगाया गया था. इसके माध्यम से कई परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया गया.
कॉमर्स के प्रश्नपत्र में वस्तुनिष्ठ प्रश्न का विकल्प नहीं होने पर हुआ हंगामा
कोल्हान विश्वविद्यालय की द्वितीय प्रवेश परीक्षा संपन्न, 901 परीक्षार्थी हुए शामिल
3000 अंक व 120 क्रेडिट का होगा नया बीबीए, बीसीए कोर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें