19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 से 50 हजार रु होगा शिक्षकों की मासिक वेतन

30 जुलाई ऑनलाइन आवेदन करना होगा विद्यार्थी को अब चुकाना होगा 700 रुपये चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीटेक, एमटेक, एबीबीएस, बीडीएस\\बीएससी (नर्सिंग), एमडी, एमएस, एमडीएस, पीजी डिप्लोमा, एमबीए व एमसीए के परीक्षा शुल्क में बदलाव किया है. उक्त कोर्स में दोगुना तक परीक्षा शुल्क में वृद्धि की गयी है. विद्यार्थी को अब सर्टिफिकेट […]

30 जुलाई ऑनलाइन आवेदन करना होगा

विद्यार्थी को अब चुकाना होगा 700 रुपये
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीटेक, एमटेक, एबीबीएस, बीडीएस\\बीएससी (नर्सिंग), एमडी, एमएस, एमडीएस, पीजी डिप्लोमा, एमबीए व एमसीए के परीक्षा शुल्क में बदलाव किया है. उक्त कोर्स में दोगुना तक परीक्षा शुल्क में वृद्धि की गयी है. विद्यार्थी को अब सर्टिफिकेट शुल्क 600 रुपये के जगह 700 रुपये चुकाना होगा. विवि प्रशासन ने 100 रुपये की वृद्धि की है. बीटेक में विद्यार्थी को 3950 रुपये अब परीक्षा शुल्क जमा करना होगा,
जबकि वर्तमान में करीब 2 हजार ही शुल्क विद्यार्थी चुकाते हैं. वहीं एमबीए तथा एमसीए के विद्यार्थियों को अब 2450 रुपये देने होंगे. बीटेक, एमटेक, एबीबीएस तथा बीडीएस कोर्स में प्रैक्टिकल फीस में भी बढ़ोतरी की गयी है. 300 के जगह अब विद्यार्थियों को 500 रुपये जमा करना होगा. सिंडिकेट की बैठक में शुल्क को फाइनल कर लागू कर दिया जायेगा. इन कोर्सों में विद्यार्थियों की कम संख्या होने की वजह से विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
केयू प्रशासन ने बढ़ाया डिग्री सर्टिफिकेट शुल्क
परीक्षा शुल्क में बदलाव
बीटेक, एमटेक, एबीबीएस समेत तमाम कोर्स के शुल्क पर वृद्धि, प्रैक्टिकल शुल्क भी बढ़ा
बीडीएस व बीएससी (नर्सिंग) का शुल्क 3450 तथा एमबीए व एमसीए का 2450

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें