10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा के बालकों व सीकेपी की बालिकाओं का रहा दबदबा

चाईबासा : जिला स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता गुरुवार को टाउन क्लब परिसर में आयोजित की गयी. जिसमें कुल 130 तीरंदाजों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर एसडीओ राकेश दूबे थे. उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कहा कि एक तीरंदाज के लिये लक्ष्य साधना एक कला है. यहीं लक्ष्य हर विद्यार्थी को […]

चाईबासा : जिला स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता गुरुवार को टाउन क्लब परिसर में आयोजित की गयी. जिसमें कुल 130 तीरंदाजों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर एसडीओ राकेश दूबे थे. उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कहा कि एक तीरंदाज के लिये लक्ष्य साधना एक कला है. यहीं लक्ष्य हर विद्यार्थी को अपने जीवन के लिये लेकर चलने की जरूरत है. बगैर लक्ष्य लिये किसी भी काम को कर पाना असंभव है.

तीरंदाजी प्रतियोगिता के 12 वर्षीय बालिका वर्ग में चक्रधरपुर की बबीता महतो प्रथम, कुमारडुंगी की अमुल पिंगुवा दूसरी व चक्रधरपुर की रिमा महतो को तीसरा स्थान मिला. 14 वर्षीय वर्ग में चक्रधरपुर की सोमवारी तिर्की को पहला व सुषमा कांडेयांग को दूसरा तथा एसपीजी मिशन स्कूल चाईबासा की सोनिका पूर्ति को तीसरा स्थान मिला. जबकि 16 वर्षीय वर्ग में कुमारडुंगी की रजनी किरण हेस्सा को पहला, संत जेवियर चाईबासा की नसीमा पूर्ति को दूसरा व संत जेवियर सीकेपी की एलिना स्टेलिना होरो को तीसरा स्थान मिला.

उसी तरह 10 वर्षीय बालक वर्ग में संत विवेका स्कूल सुन भीमसेन पूर्ति को पहला स्थान मिला. 12 वर्षीय वर्ग में संत जेवियर चाईबासा के धनीराम पूर्ति को पहला व उसी स्कूल के अजय बोबोंगा को दूसरा स्थान मिला. 14 वर्षीय वर्ग में कुमारडुंगी के हरीचरण तियू को पहला, चक्रधरपुर के मिलन सोय को दूसरा तथा कुमारडुंगी के कृष्णा पिंगुवा व पुलहातु चाईबासा के जयपाल पूर्ति को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीके बनर्जी, घनश्याम पूर्ति, इरशाद अली, रोहन निषाद, सुशील साव, सुशांत महेंद्र, सुमित, सोमनाथ आदि उपस्थित थे.

जिला इंटर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता, 130 तीरंदाजों ने लिया हिस्सा
तीरंदाजी प्रतियोगिता आज
स्व राधे सुम्बरूई तीरंदाजी प्रतियोगिता 8 जुलाई से टाउन हॉल में शुरू होने जा रही है. प्रतियोगिता सुबह 10 बजे शुरू होगी. जिसमें जेबी तुबिद समेत अन्य उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें