बड़बिल. डेंगू के केस बढ़ने से विभाग में हड़कंप
Advertisement
डेंगू से एक की मौत 270 लोग आक्रांत
बड़बिल. डेंगू के केस बढ़ने से विभाग में हड़कंप अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही से महिला की मौत का आरोप करीब दो घंटे तक महिला को जमीन पर रखा अस्पताल कर्मियों ने बड़बिल : बड़बिल में गुरुवार को डेंगू से एक महिला की मौत हो गयी. बड़बिल नगरपालिका के वार्ड नंबर आठ स्थित पीएचडी निवासी सुकुरमणि […]
अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही से महिला की मौत का आरोप
करीब दो घंटे तक महिला को जमीन पर रखा अस्पताल कर्मियों ने
बड़बिल : बड़बिल में गुरुवार को डेंगू से एक महिला की मौत हो गयी. बड़बिल नगरपालिका के वार्ड नंबर आठ स्थित पीएचडी निवासी सुकुरमणि संडिल की गुरुवार दोपहर को हालत बिगड़ने पर दोपहर दो बजे बड़बिल अस्पताल में भरती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उस ने दम तोड़ दिया. अस्पताल में मौजूद लोगों व परिजनों के अनुसार अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही के कारण सुकुरमणि की मौत हुई है.
आरोप है कि दोपहर से शाम 4.30 बजे तक पीड़िता सुकुरमणि को अस्पताल में जमीन पर लिटा कर रखा गया था. शाम को स्थानीयों लोगों के हस्तक्षेप के बाद उसे बेड मिला. इसके कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया . डेंगू से शहर में मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. गौरतलब हो कि दो दिन पहले महिला में डेंगू की पुष्टि हुई थी.
दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार बड़बिल शहर से डेंगू पीड़ित दो गंभीर मरीजों को गुरुवार शाम क्योंझर अस्पताल रेफर किया गया.
दो गंभीर मरीज को भेजा गया क्योंझर
शाम तक लोगों ने जांच के लिए दिया रक्त
शहर में दिन पर दिन डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार रात 9 बजे प्रमुख जिला स्वास्थ्य अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 270 के पास पहुंच गयी है. गुरुवार को शाम तक शहर से कुल 132 रक्त के नमूने क्योंझर जिला अस्पताल भेजे गये. बीजद की टीम ने किया दौरा: .गुरुवार को राज्य ग्रामीण विकास मंत्री बद्री नारायण पात्रो ने बड़बिल दौरा कर हालात का जायजा लिया. श्री पात्रो ने अस्पताल पहुंच कर मरीजों से मिल कर डॉक्टरों से उनकी हालत के विषय में चर्चा की. स्थानीय विधायक तथा सांसद ने नहीं ली सुधि: बड़बिल में गत सप्ताह भर से डेंगू का प्रकोप है. राजनीतिक पार्टी से ले कर स्थानीय कंपनियां तक शहर में हर दिन दौरा कर रही है पर स्थानीय चंपुआ विधानसभा के विधायक सनातन महाकुड तथा क्योंझर सांसद (चम्पुआ निवासी) सकुंतला लागुरी ने अब तक शहर के हालात की सुध तक नहीं ली है. हालांकि चंपुआ विधायक सनातन महाकुड के निजी प्रतिनिधि ने कहा की विधायक शीघ्र ही बड़बिल का दौरा करेंगे. विधायक की मां जगत जननी सेवा ट्रस्ट लोगों के सहयोग में लगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement