25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ऑनलाइन होगा आधार

– वेबसाइट पर डाला जायेगा पेंशनधारकों का नंबर – सभी मनरेगाकर्मियों को आधार नंबर देने का डीसी ने दिया निर्देश चाईबासा : समाहरणालय सभागार में शनिवार को यूआइडी की उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित नहीं रहने के कारण नोवामुंडी तथा तांतनगर बीडीओ को शो कॉज किया गया. इसके साथ सामाजिक […]

– वेबसाइट पर डाला जायेगा पेंशनधारकों का नंबर

– सभी मनरेगाकर्मियों को आधार नंबर देने का डीसी ने दिया निर्देश

चाईबासा : समाहरणालय सभागार में शनिवार को यूआइडी की उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित नहीं रहने के कारण नोवामुंडी तथा तांतनगर बीडीओ को शो कॉज किया गया.

इसके साथ सामाजिक सुरक्षा के कुल 40 पेंशनधारियों में से 50 फीसदी पेंशनधारियों का यूआइडी संख्या एनसीइपी के वेबसाइट पर डालने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. ताकि समय से इन पेंशनधारियों को योजना का लाभ दिया जा सके. आगामी 20 से 30 जनवरी तक चलने वाले काम मांगों अभियान को लेकर भी रणनीति बनायी गयी. सभी मनरेगा कर्मियों को भी यूआइडी संख्या देने का आदेश दिया गया.

वहीं दूसरी ओर से डीडीसी कार्यालय में आयोजित बैठक में डीसी बिल शीघ्र सबमिट करने का डीडीसी ने अधिकारियों को आदेश दिया. मौके पर डीडीसी, बीडीओ, अनमुंडल पदाधिकारी तथा मनरेगा कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें