14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोहरपुर में ‘उलगुलान विजय पत्थरगाड़ी’ कल, उमड़ेंगे ग्रामीण

मनोहरपुर : कोल्हान-पोड़ाहाट के आदिवासी समन्वय समिति के तत्वावधान में 13 जून को हाकागुई चौक पर ‘उलगुलान विजय पत्थरगाड़ी’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न दलों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए समिति के सुशील बारला ने बताया कि इस समारोह में बिहार के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ चांपिया, […]

मनोहरपुर : कोल्हान-पोड़ाहाट के आदिवासी समन्वय समिति के तत्वावधान में 13 जून को हाकागुई चौक पर ‘उलगुलान विजय पत्थरगाड़ी’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न दलों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए समिति के सुशील बारला ने बताया कि इस समारोह में बिहार के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ चांपिया, झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व विधायक बहादुर उरांव, मंगल सिंह बोबोंगा,

नियल तिर्की, आजसू पार्टी के प्रभाकर तिर्की, लेखक सह मानवाधिकार कार्यकर्ता ग्लेडसन डुंगडुंग, बसंत लोमगा, मानकी जोहन भुइयां, सुधीर बारजो, आसस के चाईबासा प्रखंड संयोजक आशीष कुदादा, चक्रधरपुर संयोजक कमल बोदरा, नोवामुंडी के डेबरा तुबीड, खुंटपानी के श्याम सुंडी, गुदड़ी के सोमा लोमगा, गोइलकेरा के मरकस हस्सा, आनंदपुर के जॉन तोपनो के नेतृत्व में विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण शामिल होंगे. इस दौरान जल, जंगल व जमीन पर हक का संकल्प लिया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

एक नजर इस पर
झारखंड गठन के बाद से मनोहरपुर में औद्योगिक निवेश को लेकर कई एमओयू किये गये. इसी क्रम में टाटा स्टील द्वारा भी मनोहरपुर के हाकागुई-डिंबुली में खतियानी जमीन का सर्वे करने आयी टीम के खिलाफ यहां के रैयताें ने विरोध जताया था. इस पर टाटा कंपनी के अधिकारियों द्वारा दिये गये आवेदन पर प्रशासन ने सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में जयराम जाते, सुनील जाते एवं स्व. रेजन जाते समेत 60-70 अज्ञात के खिलाफ मनोहरपुर थाने में मामला दर्ज कराया था.
लगातार छह वर्षों तक केस लड़ने के पश्चात 12 अप्रैल 2014 को न्यायालय द्वारा फैसला ग्रामीणों के पक्ष में सुनाया गया था. इसी प्रकरण की याद में हाकागुई चौक पर उलगुलान विजय पत्थरगाड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें