मनोहरपुर. एक साथ चलती है पीडीएस व किराना दुकान
Advertisement
दो पीडीएस दुकानों में मिली कई गड़बड़ियां
मनोहरपुर. एक साथ चलती है पीडीएस व किराना दुकान मनोहरपुर : मनोहरपुर पोस्टऑफिस रोड में संचालित पीडीएस दुकान में किराना दुकान का भी संचालन किया जा रहा है. साथ ही यहां कई अनियमितताएं भी पायी गयीं. इसका खुलासा मंगलवार को मनोहरपुर प्रखंड के दौरे पर पहुंचे एसडीअो नंदकिशोर गुप्ता के पीडीएस दुकानों में औचक जांच […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर पोस्टऑफिस रोड में संचालित पीडीएस दुकान में किराना दुकान का भी संचालन किया जा रहा है. साथ ही यहां कई अनियमितताएं भी पायी गयीं. इसका खुलासा मंगलवार को मनोहरपुर प्रखंड के दौरे पर पहुंचे एसडीअो नंदकिशोर गुप्ता के पीडीएस दुकानों में औचक जांच से हुआ.
मौके पर एसडीअो ने कहा कि दुकानों की रजिस्टरों की जांच कर दोषी डीलरों पर कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण में मुख्य रूप से बीडीअो देवेंद्र कुमार, सीअो कुशल केनेथ मुंडू, प्रखंड आपूर्ति ब्रह्मचारी अरुण कुमार आदि भी शामिल थे.
क्या मिला जांच में : प्रखंड के शहरी क्षेत्र पोस्ट ऑफिस रोड में डीलर आनंद सिंह (लाइसेंस 7/84) एवं डीलर कृष्णा साव (लाइसेंस 20/84) की पीडीएस दुकान हैं और दोनों दुकानें घर से ही संचालित किये जाते हैं. एसडीअो के औचक जांच में दोनों दुकानें बंद पायी गयीं. इसके बाद घर के सदस्यों ने दुकान खोल कर खाता-बही, स्टॉक, केरोसिन आदि की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया. जांच के क्रम में पाया गया कि कृष्णा साव का जविप्र दुकान और किराना दुकान दोनों साथ-साथ संचालित है.
वितरण किया जाने वाला केरोसिन किराना दुकान में मिला. स्टॉक का मिलान करने पर केरोसिन व चावल की उपलब्धता में कमी पायी गयी. यहां दुकान में मौजूद भंडारण रजिस्टर, वितरण रजिस्टर व उठाव रजिस्टर को जब्त कर लिया गया. इसके बाद आनंद सिंह के दुकान में भी स्टॉक का मिलान किया गया, जिसमें चावल व केरोसिन कम पाया गया. यहां से वितरण पंजी और भंडारण रजिस्टर आदि को पदाधिकारी जब्त कर साथ लेते गये.
सारंडा के गांवों में डोभा निर्माण कार्य का लिया जायजा
जविप्र दुकानों की जांच से पूर्व एसडीओ श्री गुप्ता ने बीडीअो देवेंद्र कुमार व कनीय अभियंता प्रवीण कुमार के साथ सारंडा क्षेत्र में मनरेगा के तहत चल रहे डोभा निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान एसडीअो ने कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने फुलवारी गांव में 16 डोभा, रावंगदा में 4 तथा डोमलोई में 2 डोभा के निर्माण कार्य को भी देखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement