मनोहरपुर. पिकअप वैन एलसी बूम तोड़ा
Advertisement
सिग्नल ठप, स्कॉट कर चलायी गयीं ट्रेनें
मनोहरपुर. पिकअप वैन एलसी बूम तोड़ा क्षतिग्रस्त बूम को दुरुस्त करते रेलकर्मी व उपस्थित आरपीएफ. मनोहरपुर : मनोहरपुुर में नवनिर्मित ऑटो लेवल क्रासिंग बंद करने के क्रम में रविवार को एक तेज रफ्तार मैक्स पिकअप वाहन (जेएच06बी/5023)ने टक्कर मार कर एलसी बूम तोड़ कर फरार हो गया. गेटमैन ने वाहन का नंबर नोट कर लिया. […]
क्षतिग्रस्त बूम को दुरुस्त करते रेलकर्मी व उपस्थित आरपीएफ.
मनोहरपुर : मनोहरपुुर में नवनिर्मित ऑटो लेवल क्रासिंग बंद करने के क्रम में रविवार को एक तेज रफ्तार मैक्स पिकअप वाहन (जेएच06बी/5023)ने टक्कर मार कर एलसी बूम तोड़ कर फरार हो गया. गेटमैन ने वाहन का नंबर नोट कर लिया. एलसी बूम टूटने से ओएचइ सिग्नल फेल हो गया.
गेटमैन द्वारा इसकी सूचना देने पर रेलवे सुरक्षा बल,ओएचइ स्टॉफ, इंजीनियरिंग स्टॉफ व पोर्टर ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और घंटों मशक्कत के बाद एलसी बूम को दुरुस्त किया. मरम्मत कार्य के दौरान गुड्स ट्रेनों को मनोहरपुर आउटर सिग्नल पर खड़ी कर स्कॉट कर रवाना कराया गया.
इस दौरान एलसी पार करने के लिये सैकड़ों वाहन जाम में फंस गये.
एलसी के बूम टूटने से इस मार्ग से गुजरने वाले गुड्स ट्रेन,टाटा-बिलासपुर पैसेंजर आदि ट्रेनों को डिटेन होना पड़ा है. घंटो बाद एलसी की मरम्मत के बाद आवागमन सामान्य किया गया”
एनजेएम तिलमिंग, स्टेशन प्रबंधक, मनोहरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement