सीकेपी. बीएसएफ जवान अनिल की सीमा पर गोली लगने से हुई मौत
Advertisement
शव पहुंचते ही शोक में डूबा गांव
सीकेपी. बीएसएफ जवान अनिल की सीमा पर गोली लगने से हुई मौत चक्रधरपुर : बीएसएफ जवान अनिल माझी का शव सोमवार की शाम करीब छह बजे चक्रधरपुर देवगांव स्थित आवास पहुंचा. मालूम हो कि चक्रधरपुर देवगांव निवासी शहीद माझी पठानकोर्ट लासमान बॉर्डर आउट पोस्ट में ऑन ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान छाती में गोली […]
चक्रधरपुर : बीएसएफ जवान अनिल माझी का शव सोमवार की शाम करीब छह बजे चक्रधरपुर देवगांव स्थित आवास पहुंचा. मालूम हो कि चक्रधरपुर देवगांव निवासी शहीद माझी पठानकोर्ट लासमान बॉर्डर आउट पोस्ट में ऑन ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान छाती में गोली लगने से मौत हो गयी. अनिल की मौत आत्म त्या करने से हुई या व दुश्मनों की गोली से हुई.
यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. शहीद माझी का तिरंगा से लिपटा शव देवगांव पहुंचने पर अंतिम दर्शन के लिए सैंकड़ों लोग उमड़ गये. ताबूत को खोलकर मात्र पांच मिनट ही शव का चेहरा परिवार वालों को दिखाया गया. परिवारवाले व गांववालों का रो-रो कर बुरा हाल था. शव को लुधियाना से हवाई मार्ग से रांची लाया गया. रांची से सड़क मार्ग द्वारा चक्रधरपुर देवगांव लाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement