चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत बस पड़ाव की स्थायी बंदोबस्ती को रद्द कर प्रतिदिन 1500 सौ रुपये के हिसाब अस्थायी बंदोबस्ती पर देने का फैसला लिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह ने बताया कि नगर पर्षद द्वारा राहुल गुप्ता को बस पड़ाव की स्थायी बंदोबस्ती दी गयी थी,
लेकिन बढ़ते राजनीतिक दबाव से राहुल गुप्ता व उनका परिवार परेशान है. इस संबंध में राहुल द्वारा दिये गये लिखित दिया गया कि उसे बस पड़ाव से कर वसूली नहीं करने दिया गया. बस पड़ाव की बंदोबस्ती छोड़ने को कहा गया. श्री साह ने बताया कि गुप्ता द्वारा दिये गये आवेदन में अग्रिम राशि वापस करने तथा स्थायी बंदोबस्ती को रद्द करने का जिक्र किया गया है.
वार्ड संख्या 15 के मो रहमत अली नामक व्यक्ति द्वारा लिखित दिया गया कि अस्थायी तौर पर उन्हें बस पड़ाव की बंदोबस्ती दी जाये. उन्हें प्रतिदिन 1500 रुपये के हिसाब से अस्थायी बंदोबस्ती के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है.