तेलेइढ़ीपा स्थित खेत में गला रेता युवती का शव बरामद का मामला
Advertisement
पहचान नहीं होने से पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग
तेलेइढ़ीपा स्थित खेत में गला रेता युवती का शव बरामद का मामला युवती की पहचान के लिए दूसरे राज्यों के थानों से पुलिस लेगी सहयोग चाईबासा : तेलेइढ़ीपा स्थित एक खेत से गला रेता युवती का शव बरामदगी मामले में 72 घंटे बाद भी पुलिस को कुछ सुराग नहीं मिला है. वहीं युवती की पहचान […]
युवती की पहचान के लिए दूसरे राज्यों के थानों से पुलिस लेगी सहयोग
चाईबासा : तेलेइढ़ीपा स्थित एक खेत से गला रेता युवती का शव बरामदगी मामले में 72 घंटे बाद भी पुलिस को कुछ सुराग नहीं मिला है. वहीं युवती की पहचान नहीं होने सेे पुलिस को परेशानी हो रही है. फिलहाल पुलिस युवती की शिनाख्त के लिए आसपास व पड़ोसी राज्यों के थानों से संपर्क कर रही है. युवती की पोशाक से पुलिस मान रही है कि शादी के नियत से उसे भगाकर लाया गया होगा और गला रेतकर हत्या कर दी गयी होगी.
नहीं हुआ दाह संस्कार
पुलिस ने स्थानीय कॉलेजों में युवती की तसवीर दिखाकर पहचान का प्रयास किया. पुलिस झारखंड सीमा से सटे ओड़िशा व बंगाल की पुलिस से मदद के लिए संपर्क कर रही है. इसके कारण अब तक युवती का दाह संस्कार नहीं किया है.
पुलिस ने ग्रामीणों से की पूछताछ
पुलिस ने मंगलवार व बुधवार को बासा गम्हरिया गांव के लोगों से पूछताछ की. ज्ञात हो कि घटना के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद ली थी. कुत्ता सूंघते हुए बासा गम्हरिया गांव पहुंचा था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
रविवार की रात युवती की हत्या की गयी थी, पुलिस को घटनास्थल से कोई सुराग नहीं मिला. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके बाद हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement