19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधे घंटे में निकल रहा तीन बाल्टी पानी

कबूतर की बीट से पानी टंकी का पाइप जाम, 50 क्र्वार्टरों में जलापूर्ति प्रभावित चक्रधरपुर : कबूतरों के बीट (मल) से पानी टंकी का पाइप जाम हो गया. इससे चक्रधरपुर आरइ कॉलोनी के 50 से अधिक रेलवे क्वार्टरों में जलापूर्ति प्रभावित हो गयी है. दो दिनों से क्वार्टरों में जलापूर्ति काफी कम हो रही है. […]

कबूतर की बीट से पानी टंकी का पाइप जाम, 50 क्र्वार्टरों में जलापूर्ति प्रभावित

चक्रधरपुर : कबूतरों के बीट (मल) से पानी टंकी का पाइप जाम हो गया. इससे चक्रधरपुर आरइ कॉलोनी के 50 से अधिक रेलवे क्वार्टरों में जलापूर्ति प्रभावित हो गयी है. दो दिनों से क्वार्टरों में जलापूर्ति काफी कम हो रही है. इससे रेलकर्मियों के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोग चापाकल या अन्य स्त्रोत से पानी लाकर काम चला रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि कॉलोनी में दो दिनों से पानी नहीं आ रहा है. आधे घंटे में तीन बाल्टी पानी भी नहीं मिल रहा है.
अक्सर जाम होता है पाइप
रेल कर्मचारियों ने कहा कि पानी टंकी के चार इंच के पाइप को मेन लाइन से जोड़ गया है. इससे अक्सर पाइप जाम हो जाता है. डीप बोरिंग से आरइ कॉलोनी के आवासों में जलापूर्ति होती है. रेल आवासों में रोजाना 25 हजार गैलेन पानी की खपत है, लेकिन कबूतर के कारण आवासों में दूषित पानी मिल रहा है. रेलवे का जलापूर्ति विभाग भी टंकी के अंदर कबूतरों के प्रवेश को रोकने में नाकाम रहा है.
बर्टन लेक में 20 दिन का ही पानी
आइओडब्ल्यू संजय गुप्ता ने कहा कि आरइ कॉलोनी पानी टंकी में कबूतरों का डेरा है. कबूतर टंकी के अंदर गंदगी फैला रहे हैं, इससे बचाव के लिए काफी प्रयास किया गया, लेकिन कबूतर टंकी के अंदर प्रवेश कर जा रहे हैं. टंकी के अंदर जाम हो रहे कबूतरों की बीट से पाइप जाम हो जा रहा है. जाम पाइप को साफ करने का काम जारी है. जल्द ही रेल आवासों में पानी की सामान्य आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि पंपरोड संजय नदी डैम में दो फीट पानी कम हो गया है. बारिश नहीं हुई तो, एक सप्ताह में संजय नदी डैम का पानी सूख जायेगा. इससे रेलवे में पानी की समस्या हो सकती है. श्री गुप्ता ने कहा कि बर्टन लेक में करीब 20 दिन का पानी ही है, डीप बोरिंग भी सक्रिय है. डीप बोरिंग फेल नहीं हुआ तो, रेलवे में पानी की समस्या से निबटा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें