2013 के बाद से नहीं हो सका है सर्वे
Advertisement
सर्वे कर 15 दिनों में तैयार होगी घरों की सूची नप क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स बढ़ाने की कवायद
2013 के बाद से नहीं हो सका है सर्वे वैध व अवैध घरों की सूची बनेगी वर्तमान में 3,465 होल्डिंग टैक्सदाता चाईबासा : नगर पर्षद (नप) द्वारा अपने क्षेत्र की सभी वैध एवं अवैध घरों की सूची तैयारी करेगी. इसके लिए पंद्रह दिनों का समय निर्धारित किया गया है. इस सूची में वैध और अवैध […]
वैध व अवैध घरों की सूची बनेगी
वर्तमान में 3,465 होल्डिंग टैक्सदाता
चाईबासा : नगर पर्षद (नप) द्वारा अपने क्षेत्र की सभी वैध एवं अवैध घरों की सूची तैयारी करेगी. इसके लिए पंद्रह दिनों का समय निर्धारित किया गया है. इस सूची में वैध और अवैध दोनों घरों को शामिल किया जायेगा. सूची में होल्डिंग टैक्स देने वाले तथा अब इससे बचते आ रहे लोगों को भी चिह्नित कर शामिल किया जायेगा. नगर पर्षद ही जल्द ही कर शहर में होल्डिंग टैक्स बढ़ाने जा रही है. इसी के तहत उक्त सूची तैयार की जा रही है.
2013 के बाद से नहीं हुआ सर्वे
नगरपर्षद के कई वार्डों को शहरी क्षेत्र से हटाकर ग्रामीण इलाके में शामिल कर दिया गया. इसमें कई वार्ड इधर से उधर हो गये. इस कारण वर्ष 2013 के बाद से सर्वे नहीं कराया गया है. परिणाम स्वरूप शहरी और ग्रामीण इलाके में आनेवाले घरों की सूची वर्तमान नप के पास उपलब्ध नहीं है. ऐसे में कर दाताओं की सही जानकारी नहीं होने के कारण नगर पर्षद को नुकसान हो रहा है. वर्तमान 3,465 लोगों के नाम ही होल्डिंग टैक्स देने में दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement