17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्यों ने मांगी चार सीटें

भाजपा के सामने समर्थन के लिए रखी शर्त चाईबासा : नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है तो भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश के आठ जनरल सीटों में से चार रांची, जमशेदपुर कोडरमा व चतरा सीट पर वैश्य उम्मीदवारों की दावेदारी सुनिश्चित करनी होगी. अन्यथा वोट के जरिये हम पार्टी को चोट देंगे. वैश्य क्रांति रथ […]

भाजपा के सामने समर्थन के लिए रखी शर्त

चाईबासा : नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है तो भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश के आठ जनरल सीटों में से चार रांची, जमशेदपुर कोडरमा व चतरा सीट पर वैश्य उम्मीदवारों की दावेदारी सुनिश्चित करनी होगी.

अन्यथा वोट के जरिये हम पार्टी को चोट देंगे. वैश्य क्रांति रथ के साथ चाईबासा पहुंचे झारखंड वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह चेतावनी दी. उन्होंने कहा कांग्रेस से भी हमने तीन सीटों पर वैश्य उम्मीदवारों की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की है.

भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को वैश्य पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रचार किये जाने के कारण हमने उनसे चार सीटें मांगी है, ताकि वैश्य पीएम तक समाज की समस्या वैश्य सांसद ही पहुंचा सकते है.

जनरल सीटों पर एसटी-एससी उम्मीदवारों का विरोध

महेश्वर ने कहा कि जनरल सीटों पर एसटी-एससी उम्मीदवारों का वैश्य समाज पूरजोर विरोध करेगा. जमशेदपुर सीट जनरल सीट होने के बावजूद भाजपा यहां से आदिवासी उम्मीदवार को खड़ा कर देती है.

जिसका इस बार वैश्य समाज विरोध करेगा. 13 सालों से झारखंड की सत्ता चला रही पार्टियों 40 प्रतिशत आबादी वाले वैश्य समाज को हमेशा से ही दरकिनार किया है. लेकिन अब उन पार्टियों व उम्मीदवारों को हम वोट के जरिये चोट देंगे.

30 जनवरी को भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा

वैश्य संघर्ष मोर्चा भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान के तहत 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर रांची में एक बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा करेगी. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह खुलासा किसके खिलाफ होगा. उन्होंने कहा कि इसकी जद में राजनीतिक पार्टी, राजनेता, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी में से कोई भी आ सकता है.

राज्य में जमा होने वाले कोष का 73 प्रतिशत हिस्सा वैश्यों की गाढ़ी कमाई का है. इसलिये इसके सही इस्तेमाल पर अब वैश्य नजर रखेंगे. मौके पर भोला प्रसाद साहु, सुनील प्रसाद साहु, राजीव विश्वास, विनोद साहु, दिलीप साहु आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें