चाईबासा : पुराने साल के आखरी दिन तथा नये साल के पहले दिन चोरों ने शहर से दो मोटरसाइकिल उड़ाकर पुलिस को चुनौती दे डाली. पहली चोरी 31 तारीख की रात शहर के सदर बाजार काली मंदिर के सामने से हुई तो दूसरी बाइक की चोरी एक तारीख की दोपहर मंगला हाट से.
बड़ी बाजार निवासी नंदन कुमार राम 31 दिसंबर की रामत सात बजे काली मंदिर के सामने स्थित अन्नापूर्णा होटल में सामान खरीदने पहुंचे थे. इस दौरान उनकी पैसन प्लस बाइक संख्या जेएच-05डब्ल्यू/8335 चोरी हो गयी. एक जनवरी की दोपहर बांधपाड़ा निवासी विवेक साहु सब्जी खरीदने मंगला हाट गये थे. यहां से उनकी प्लसर बाइक संख्या जेएच-06इ/5045 चोरी हो गयी.