– रवि मोहंती –
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड में वर्ष 2013 में कुल 19350 लोगों का रक्त परीक्षण कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जिसमें 787 मलेरिया व 538 ब्रेन मलेरिया के मरीज पाये गये. 2012 में 12982 लोगों का रक्त परीक्षण किया गया था. इसमें 1115 मलेरिया व 448 ब्रेन मलेरिया के मरीज पाये गये थे.
इनमें से सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल थे. अनुमंडल अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2013 में यक्ष्मा में कुल 1566 लोगों का जांच किया गया.
304 लोगों में यक्ष्मा रोग पाया गया, जबकि वर्ष 2010 में कुल 2792 लोगों का रक्त जांच किया गया था. जिसमें 414 लोगों में यक्ष्मा का लक्षण पाया गया. इस तरह वर्ष 2011 में 2542 लोगों का रक्त जांच हुआ. इसमें 416 लोगों को यक्ष्मा का लक्षण पाया गया. वर्ष 2012 में 2408 लोगों का जांच किया गया. इसमें 330 लोगों में यक्ष्मा का लक्षण पाया गया.
अनुमंडल अस्पताल के अनुसार वर्ष 2012 के तुलना में इस वर्ष एचआइवी एड्स के मरीजों में कमी पायी गयी है. वर्ष 2010-11 में 4 एचआइवी एड्स के मरीज पाये गये थे, जबकि वर्ष 2011-12 में 6 एचआइवी एड्स के मरीज पाये गये थे. सभी का इलाज जमशेदपुर में चल रहा है. वर्ष 2013 अक्तूबर माह तक में 2541 लोगों का रक्त जांच की गयी. जिसमें 3 लोगों में एचआइवी एड्स लक्षण पाया गया.