जिला परिषद कार्यालय में फंड की कमी से सीसीटीवी कैमरा नहीं लग पाया. जिप अध्यक्ष लालमुनि पूर्ति ने कहा कि एक माह में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जायेगा. वहीं जिला परिषद में जल्द शेड का निर्माण किया जायेगा. बैठक में सभी ने सहमति दी. कार्यालय में साउंड सिस्टम भी लगाया जायेगा.
Advertisement
फंड की कमी से नहीं लगा सीसीटीवी कैमरा
जिला परिषद कार्यालय में फंड की कमी से सीसीटीवी कैमरा नहीं लग पाया. जिप अध्यक्ष लालमुनि पूर्ति ने कहा कि एक माह में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जायेगा. वहीं जिला परिषद में जल्द शेड का निर्माण किया जायेगा. बैठक में सभी ने सहमति दी. कार्यालय में साउंड सिस्टम भी लगाया जायेगा. अनुपस्थित जिप सदस्यों को […]
अनुपस्थित जिप सदस्यों को शो-कॉज
बैठक में चक्रधरपुर को छोड़ अन्य जगहों के अनुपस्थित सदस्यों को जिला परिषद ने शो-कॉज किया. अगली बैठक में मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा.
बैठक का एजेंडा
जिला परिषद को सुपुर्द किये गये 14 विभागों की समीक्षा
अधूरे पंचायत भवनों की स्थिति पर चर्चा
योजना बनाओ अभियान अंतर्गत संकलित योजनाओं की ऑन लाइन इंट्री पर चर्चा
बीआरजीएफ राशि से संचालित विवादास्पद योजनाओं पर चर्चा
गर्मी को देखते हुए नये चापानलों के अधिज्ञापन के संबंध में चर्चा
जिला परिषद में शेड, साउंड सिस्टम एवं सीसीटीवी कैमरे के लगाने के लिए चर्चा
डाक बंगला निर्माण पर चर्चा
डोर स्टेप डिलिवरी के 13 टेंडर रद्द
चाईबासा : जिले के 18 प्रखंडों में आपूर्ति विभाग की ओर से आवंटित खाद्यान राशन दुकानों तक पहुंचाने के लिए सोमवार को डोर स्टेप डिलिवरी का टेंडर समाहरणालय सभागार में खोला गया. इसमें पांच प्रखंडों में डोर स्टेप डिलेवरी के लिए वाहनों की स्वीकृति दी गयी. वहीं 13 प्रखंडों में टेंडर रद्द कर दिया गया.
इन 13 प्रखंडों में रिटेंडर करने का आदेश दिया गया. इन 13 प्रखंडों में पड़े टेंडर का आवास व चरित्र प्रमाण पत्र डीसी के हाथ से नहीं बनने के कारण रद्द कर दिया गया. कई आवेदन में आवेदक ने हस्ताक्षर नहीं किया था. कई ने आयकर रिटर्न भरे जाने का प्रमाण नहीं दिया था. मौके पर एडीसी जयकिशोर प्रसाद, जगन्नाथपुर एसडीओ इश्तियाक अहमद, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी बेंजामिन तिर्की आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement