चाईबासा : किसी संस्थान द्वारा यदि कुछ अच्छा कार्य किया जाता है, तो उसका श्रेय अध्यक्ष को दिया जाता है, लेकिन यह न्यायसंगत नहीं है. संस्थान के हर अच्छे कार्य का श्रेय हर सदस्य को दिया जाना चाहिए. उक्त बातें चाईबासा जागृति शाखा की अध्यक्ष स्वीटी दोदराजका ने कही. वे रविवार को मारवाड़ी युवा मंच व चाईबासा जागृति शाखा के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहीं थीं.
रूंगटा गार्डन में आयोजिस समारोह में अध्यक्ष स्वीटी ने कहा कि संस्थान के सहयोग वे दूसरी बार अध्यक्ष बनीं है. इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रुपेश अग्रवाल व चाईबासा जागृति शाखा की अध्यक्ष स्वीटी दोदराजका समेत अन्य पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलायी गयी. शपथ बलराम सुल्तानिया द्वारा दिलायी गयी. मौके पर युवा मंच के अध्यक्ष रूपेश अग्रवाल ने कहा कि मंच द्वारा मुझे अध्यक्ष बनाया गया है. इसलिए आज का दिन मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है.समाज के हित मैं सभी प्रकार का काम के लिए तैयार रहूंगा.