एनएच पर गैंगवार
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के दारीसाई के पास गंगा लाइन होटल के पास एनएच 33 पर 24-25 दिसंबर की रात दो आपराधिक गिरोह में हुए गैंगवार में झारखंड का मोस्ट वांटेड तमाड़ (रड़गांव) का मो मकसूद आलम उर्फ टाटा बूढ़ा मारा गया. नीमडीह के झिमरी के कादिर गिरोह के आठ हथियारबंद सदस्यों ने मकसूद को पहले गोली मारी और भुजाली से गला रेत दिया.
भागने के दौरान कादिर गिरोह के एक सदस्य दिलदार हुसैन को एमजीएम पुलिस ने एनएच पर धर दबोचा. घटना की सूचना पाकर रात में थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान और एमजीएम के थाना प्रभारी रति भान सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में किया. सुबह घाटशिला के इंस्पेक्टर अशोक गिरी पहुंचे. घटना स्थल से पुलिस ने 9 एमएम और 315 बोर की चार खाली कारतूस बरामद किया है.
कई मामलों में वांछित था मकसूद आलम उर्फ टाटा बूढा
गैंगवार में मारा गया मकसूद उर्फ टाटा बूढ़ा रांची, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम जिले में दर्जन भर डकैती, लूट, छिनतई,आर्म्स एक्ट आदि कई मामलों में वांछित अपराधी था. उसकी पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. पुलिस के मुताबिक मकशूद राज्य का मोस्ट वांटेड अपराधी था. मो मकसूद उर्फ टाटा बूढ़ा गिरोह का सरगना था. वह एक बोलेरो पर अपने चार साथियों के साथ सवार था.
उसका पीछा करते हुए दूसरे गिरोह का सरगना कादिर अपने सात साथियों के साथ सूमो और एक बोलेरो पर सवार होकर दारीसाई तक पहुंचा और कैंची मार कर मकशूद गिरोह के वाहन को रोक दिया.
वाहन के रुकते ही कादिर गिरोह के सदस्य गोलियां चलाने लगे. मकशूद ही टॉरगेट में था. उसे चार गोली मारी गयी.गिरने के बाद उसका गला निर्ममता के साथ रेत दिया गया. मकशूद का अन्य चार साथी किसी तरह जान बजा कर भागने में सफल रहे.