चाईबासा : सदर थानेदार डीएन आजाद ने रवींद्र भवन प्रबंधन को ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. इस संबंध में प्रबंधन को लिखे पत्र में उन्होंने विभिन्न समारोह के लिये बुक होने वाले रवींद्र भवन में वाद्य यंत्र, पटाखा फोड़ने आदि से होने वाले ध्वनि प्रदूषण का जिक्र किया है.
जिसके कारण पास में स्थित सदर अस्पताल के मरीजों को हो रही असुविधा से प्रबंधन को अवगत कराया गया है. इसके साथ ही निर्देश दिया है कि प्रबंधन ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने की व्यवस्था करे. भवन बुकिंग के समय ही ध्वनि प्रदूषण न हो यह सुनिश्चित किया जाये. ऐसा नहीं किये जाने व किसी तरह की घटना होने पर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.