चाईबासा : पुलिस की दबिश के बाद नवोदय विद्यालय से चोरी गये 2.3 लाख के चार लैपटॉप सोमवार को चोरों ने प्राचार्य अवधेश कुमार महतो के आवास के बाहर छोड़ दिया. हालांकि चोर अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इसकी जानकारी सदर थाना इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार महतो ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि कैलेंडे स्थित ज्वाहर नवोदय विद्यालय से बीते दिनों 2.3 लाख के चार लैपटॉप चोरी हो गये. स्मार्ट क्लास के लिए आये 40 लैपटॉप प्राचार्य के कक्ष दो अलमारी में रखे हुए थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्राचार्य के घर चार लैपटॉप छोड़ गये चोर
चाईबासा : पुलिस की दबिश के बाद नवोदय विद्यालय से चोरी गये 2.3 लाख के चार लैपटॉप सोमवार को चोरों ने प्राचार्य अवधेश कुमार महतो के आवास के बाहर छोड़ दिया. हालांकि चोर अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इसकी जानकारी सदर थाना इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार महतो ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में […]
स्कूल से जुड़े व्यक्ति पर शक
प्राचार्य के कक्ष में रखी अलमारी का ताला तोड़कर चोरी हुई थी. चोरों ने केवल चार लैपटॉप चुराये. घटना में स्कूल से जुड़े एक व्यक्ति का हाथ होने संदेह था. पुलिस ने इस मामले में कुछ शिक्षक, कर्मचारी व छात्रों से पूछताछ की, लेकिन सुराग नहीं मिला.
पुलिस ने की थी काउंसिलिंग
पुलिस ने घटना को सुलझाने के लिए स्कूल से जुड़े सभी कर्मचारी, शिक्षक व छात्रों को बिठाकर एक साथ काउंसिलिंग की. उन्हें बताया गया कि चोरी गया सामान उन्हीं के लिये था. पकड़ में आने पर क्या सजा हो सकती है. इसके बाद सोमवार को चोर लैपटॉप लौटा गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement