पिल्लई हॉल में श्याम महोत्सव का दूसरा दिन
Advertisement
खाटू श्याम बाबा के गीतों पर झूमे भक्त
पिल्लई हॉल में श्याम महोत्सव का दूसरा दिन चाईबासा : आना खाटू श्याम हमारे मन मंदिर में, पाप को हटाना प्रभु क्रोध को हटाना,सत्य की पौध लगाना हमारे मन मंदिर में आदि भजनों ने श्याम खाटू के भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया. मौका था फाल्गुन माह के श्याम महोत्सव के अवसर पर आयोजित […]
चाईबासा : आना खाटू श्याम हमारे मन मंदिर में, पाप को हटाना प्रभु क्रोध को हटाना,सत्य की पौध लगाना हमारे मन मंदिर में आदि भजनों ने श्याम खाटू के भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया. मौका था फाल्गुन माह के श्याम महोत्सव के अवसर पर आयोजित भजन संध्या का. इसमें कोलकाता से आये जयशंकर चौधरी एवं वाराणसी से आयी पुष्पा बनर्जी ने कृष्ण के भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया. भजन संध्या का देर शाम पिल्लई हॉल परिसर में एसडीओ राकेश कुमार दुबे, उद्योगपति नंदलाल रूंगटा, बनवारीलाल नेवटिया ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.
इससे पूर्व महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को श्याम मंदिर में समाजसेवी सह उद्योगपति बनवारी लाल नेवटिया ने अखंड ज्योत जलायी. सुबह मंदिर में खाटू श्याम बाबा की पूजा-अर्चना में मुकुंद रूंगटा व कई गणमान्य शामिल हुए. खाटू श्याम बाबा के मुख्य आसन के दोनों ओर गणेश और बजरंग बली के प्रतिरूप को रखा गया था. महोत्सव में शहर के हर मुख्य चौक पर तोरण द्वार लगाया गया है. भजन संध्या के अंत में फूलों की होली खेली गयी. मौके पर श्याम प्रचार मंडल के संरक्षक मुकुंद रूंगटा, संस्थापक हरिप्रकाश श्यामपुरिया, अध्यक्ष राजकुमार चिरानिया, पूर्व अध्यक्ष राजा वर्मा, दिलीप अग्रवाल, गौरीशंकर चिरानिया, शिवचरण अग्रवाल, प्रचार मंडल के सदस्य शंकर लोधा, अनिल मुरारका, अरुण गोयल, श्याम गोयंका, रमेश खिरवाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement