ग्रामीणों ने हथियार के साथ मिल को घेरा
Advertisement
डिलियामार्चा. झूठा मामला करने का आरोप
ग्रामीणों ने हथियार के साथ मिल को घेरा चाईबासा : डिलियामार्चा के ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन के सामने मारपीट करने व झूठे मामले में फंसाने के खिलाफ गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने सुबह नौ से 11 बजे तक स्टेशन के पास स्थित अजय ऑयल मिल का घेराव किया. इस दौरान मिल मालिक द्वारा 50 […]
चाईबासा : डिलियामार्चा के ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन के सामने मारपीट करने व झूठे मामले में फंसाने के खिलाफ गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने सुबह नौ से 11 बजे तक स्टेशन के पास स्थित अजय ऑयल मिल का घेराव किया. इस दौरान मिल मालिक द्वारा 50 हजार रुपये लूटने के झूठे प्रचार को लेकर ग्रामीण काफी उत्तेजित दिखे. लाठी, डंडे, लोहे के रड व दूसरे हथियार के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने मिल के दरवाजे पर कई प्रहार भी किये. कुछ देर के लिए सड़क भी जाम किया.
पहुंची पुलिस, बड़ी घटना टली. बुधवार की घटना के विरोध में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों के ऑयल मिल की ओर जाने की सूचना सदर थाना प्रभारी को समय रहते मिल गयी. इसके बाद ही ऑयल मिल गेट के सामने पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया. पुलिस ने गुस्साये ग्रामीणों को मिल में घुसने नहीं दिया, जिसके कारण पुलिस के साथ ग्रामीणओं की तीखी नोक-झोंक व धक्का मुक्की भी हुई. सूचना पाकर घटनास्थल पर डीएसपी लोगदा मुर्मू व सदर इंस्पेक्टर कृष्णकांत महतो भी पहुंच गये थे. ग्रामीण करेंगे मिल मालिक पर मामला दर्ज. इस घटना को लेकर अब ग्रामीणों भी मिल मालिक अजय गुप्ता व उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे. ग्रामीणों ने आदिवासी प्रताड़ना व मारपीट का मामला दर्ज करने का निर्णय लिया है. इस पर पूर्ण मोहर ग्रामीण मुंडा के साथ बैठक कर लिया जायेगा.
क्या था मामला. डिलियामार्चा गांव के दिउरी द्वारा नौ मार्च को मौजा में बोड़बोजी पूजा की घोषणा की गयी थी. इस कारण मौजा क्षेत्र में किसी प्रकार के लोहे के यंत्र से खुदाई को वर्जित किया गया था. इस दौरान ग्रामीणों को सूचना मिली की अजय ऑयल मिल में निर्माण के लिए खुदाई का कार्य चल रहा है, जिसका ग्रामीण विरोध करने पहुंचे थे. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. इस मामले में मिल मालिक की शिकायत पर चार ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है.
मिल से हटे, थाने काे ग्रामीणों ने घेरा
डेढ़ घंटे तक समझाने के बाद ग्रामीणों मिल के सामने से तो हट गये, लेकिन वहां से निकलने के बाद एक घंटे तक सदर थाने काे घेरे रखा. डिलियामार्चा के मुंडा दूधनाथ तियू के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक दल गिरफ्तार लोगों की रिहाई के लिए डीएसपी लोगदा मुर्मू मिला, लेकिन केस दर्ज होने के कारण पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को छोड़ने को तैयार नहीं हुई, उन्हें जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement