मझगांव : पांडुकी राका जंगल में सामाजिक वन सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को हुई, जिसमें छोटा डुबड़ा व जाम्बीरा गोप को एक पेड़ काटने के जुर्म में दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. दोबारा पेड़ काटने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी.
वहीं एक पेड़ काटे जाने पर दो हजार, जड़ खोदने वाले पर पांच हजार, डाल तोड़ने वाले पर एक हजार, जंगल में आग लगाने वाले पर पांच हजार रुपये का जुर्माना के साथ दंड फिक्स किया गया. मौके पर गंगाराम बिरुवा, वार्ड सदस्य हरीश बिरुवा, रमेश बिरुवा, प्रदीप बिरुवा, मनीष बिरुवा, शंकर बिरुवा, गुंडा हेंब्रम आदि उपस्थित थे.