22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथिया पंचायत : मनसा मंदिर में मां की प्राण प्रतिष्ठा, निकली शोभायात्रा

चक्रधरपुर : रविवार को हथिया पंचायत के सेताहाका गांव में नवनिर्मित मां मनसा मंदिर का उदघाटन एवं प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस अवसर पर 151 महिलाअों द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा संजय नदी स्थित मुक्तिनाथ घाट से पुजारी सूर्यमनी कर व कृष्ण प्रधान के नेतृत्व में निकाली गयी, जो वि‍भिन्न स्थानों से […]

चक्रधरपुर : रविवार को हथिया पंचायत के सेताहाका गांव में नवनिर्मित मां मनसा मंदिर का उदघाटन एवं प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस अवसर पर 151 महिलाअों द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा संजय नदी स्थित मुक्तिनाथ घाट से पुजारी सूर्यमनी कर व कृष्ण प्रधान के नेतृत्व में निकाली गयी,

जो वि‍भिन्न स्थानों से होते हुए सेताहाका गांव स्थित मंदिर पहुंची. इसके उपरांत श्रद्धालुअों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. ज्ञात हो कि समाजसेवी सोमरा टोप्पो ने अपने खर्च से मां मनसा मंदिरा का निर्माण करवाया है. इस अवसर पर सूरज टोप्पो, विक्रम, मंगल टोप्पो, दिनेश, खुदी टोप्पो, रंजीत, बैद्यनाथ टोप्पो, आनंदी, पवित्र महतो, कृष्णा, प्रिंस महतो, विश्वचरण, शंभु महतो, गांगी, करमी, प्रेमा, नेहा टोप्पो, खजनी, पालो, सुमन, अंजली, विमला, प्रियंका, करमी महतो, तारा महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें