बंदगांव : पांच महिला मंडलों से करीब 58 हजार रुपये लेकर फरार हुई जागरूकता महिला मंडल की अध्यक्ष सविता गागराई को रविवार को महिला मंडल की सदस्यों ने चक्रधरपुर में घेर लिया. इसके बाद बातचीत कर सविता गागराई ने 12550 रुपया तत्काल महिला मंडलो को दिया.
Advertisement
महिलाअों ने राशि गबन की आरोपी को घेरा
बंदगांव : पांच महिला मंडलों से करीब 58 हजार रुपये लेकर फरार हुई जागरूकता महिला मंडल की अध्यक्ष सविता गागराई को रविवार को महिला मंडल की सदस्यों ने चक्रधरपुर में घेर लिया. इसके बाद बातचीत कर सविता गागराई ने 12550 रुपया तत्काल महिला मंडलो को दिया. साथ ही शेष रकम 10 मार्च को देने की […]
साथ ही शेष रकम 10 मार्च को देने की बात कही. सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि 10 मार्च तक राशि नहीं मिली तो थाना में मामला दर्ज कराया जायेगा. मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व अंगन महिला मंडल, सृष्टि महिला मंडल, रिमील महिला मंडल, सागेन महिला मंडल एवं इपील महिला मंडल से करीब 14500 रुपये का गबन हुआ था.
इसे लेकर रविवार को मंडलों की महिलाओं ने नकटी बाजार परिसर में बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी महिला मंडल के सदस्य 10 मार्च को चक्रधरपुर स्थित सविता गागराई के आवास पर जायेंगे और राशि नहीं मिलने पर थाना में मामला दर्ज करायेंगे. बैठक में सावित्री कुम्हार, जवानी गागराई, गिता बांकीरा, पुनम तोपनो, निलम कुम्हार, पेलोगं गागराई, पुंगी कुन्टीया, बालेमा गागराई समेत काफी संख्या में महिला मंडलो के सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement